Nokia 8000 4G फोन का डिज़ाइन लीक पोस्टर के माध्यम से ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें रीवैम्प फीचर फोन की पहली कथित तस्वीर सामने आई है। लीक के अनुसार, इस फोन में ऑरिज़न Nokia 8000 सीरीज़ का स्लाइडर डिज़ाइन फीचर नहीं किया जाएगा। नया वेरिएंट पोस्टर में घुमावदार किनारों के साथ दिखा है, जिसमें 3डी कर्व्ड डिज़ाइन के बटन दिए गए हैं। पोस्टर में कहा गया है कि नोकिया 8000 4जी फोन में 'प्रीमियम ग्लास-लाइक डिज़ाइन' मौजूद होगा। पोस्टर को साझा करने वाली रिपोर्ट में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है, जो कि हाल ही में Nokia 6300 4G के साथ एक टेलीकॉम ऑपरेटर की साइट पर लिस्ट हुए थे। इससे संकेत मिलते हैं कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
WinFuture की रिपोर्ट में Nokia 8000 4G का पोस्टर
साझा किया गया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि इस फीचर फोन में WhatsApp और Facebook प्रीलोडेड आएंगे। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि नोकिया 8000 फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी और वाई-फाई हॉटस्पॉट मौजूद होगा। पोस्टर में दिखा है कि यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट के साथ आएगा, लेकिन संभावना है कि यह फोन अन्य और कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाए। HMD Global ने फिलहाल, इस फोन को लेकर किसी प्रकार की जानकारी का खुलासा नहीं किया है।
Nokia 8000 4G specifications (expected)
रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया 8000 4जी फोन KaiOS पर काम करेगा और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 201 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा फोन में 2.8 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी होगी, जिसका रिजॉल्यूशन 320x240 पिक्सल होगा। आगामी नोकिया फोन में 512एमबी रैम और 4 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकती है, जिसके साथ 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलेगा।
डुअल-सिम फीचर फोन में एक्सचेंजेबल 1,500 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद होगा। ऊपर बताई गई यह सभी स्पेसिफिकेशन WinFuture की रिपोर्ट में साझा की गई है।