Nokia 5.3 भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। दूसरी तरफ, Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने इस ओर कोई इशारा नहीं दिया है। लेकिन लिस्टिंग से नोकिया 5.3 को भारतीय मार्केट में जल्द ही लॉन्च किए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। बता दें कि Nokia 5.3 को ग्लोबल मार्केट में मार्च 2020 में पेश किया गया था। अहम खासियतों की बात करें तो हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। डिवाइस में 4,000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।
Nokia 5.3 India launch, price (expected)
एचएमडी ग्लोबल ने अपनी वेबसाइट पर
Nokia 5.3 की
लिस्टिंग को लाइव किया है। इस लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
GizmoChina द्वारा दी गई। लिस्टिंग में फोन के सभी अहम स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का ज़िक्र है। HMD Global ने अभी तक फोन का कोई टीज़र ज़ारी नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ऐसा कर दिया जाएगा।
ग्लोबल मार्केट में Nokia 5.3 की कीमत EUR 189 (करीब 15,200 रुपये) से
शुरू होती है। भारत में भी दाम इसी के आसपास हो सकती है। नोकिया इंडिया की वेबसाइट से इशारा मिलता है कि फोन के 4 जीबी और 6 जीबी रैम के विकल्प होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी। डिवाइस चारकोल, सयान और सैंड रंग में पेश किया जा सकता है।
Nokia 5.3 specifications, features
डुअल-सिम नोकिया 5.3 एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसे एंड्रॉयड 11 पर अपग्रेड भी किया जाएगा। फोन में 6.55 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। यह चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। और साथ में 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर भी दिया गया है। इसके साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। Nokia 5.3 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।
नोकिया 5.3 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Nokia 5.3 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।