चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ेडटीई ने नूबिया ज़ेड11 हैंडसेट को घरेलू मार्केट में
जून महीने में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने आईएफए ट्रेड शो में घोषणा की है कि यह स्मार्टफोन इस महीने से यूरोप, अमेरिका और एशिया के देशों में भी उपलब्ध होगा। इसमें भारतीय मार्केट भी शामिल है। कंपनी ने यूरोपीय मार्केट के लिए इस हैंडसेट की कीमत का खुलासा भी किया है। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 499 यूरो (करीब 37,300 रुपये) होगी, जबकि 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाला गोल्ड ब्लैक कलर वेरिएंट 599 यूरो (करीब 44,700 रुपये) में मिलेगा।
चीन में
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 के स्टैंडर्ड वेरिएंट (4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज) की कीमत 2,499 चीनी युआन ( करीब 25,000 रुपये) रखी गई थी। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) है। आईएफए इवेंट में कंपनी ने बताया कि अन्य मार्केट में लॉन्च किए जाने वाले वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन चीनी मॉडल वाले ही होंगे।
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला फुल एचडी 2.5 डी बिना बॉर्डर वाला डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। इस स्मार्टफोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14एनएम प्रोसेसर है। ग्रफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी गई है। यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है जिसका मतलब है कि दो सिम कार्ड या एक सिम और माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प ही मिलेगा।
बात करें कैमरे की तो ज़ेडटीई ज़ेड11 के इस फोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, आईएमएक्स298 सेंसर, ओआईएस, पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और 6पी लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 5पी लेंस, अपर्चर एफ/2.4, 80-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है।
फोन का डाइमेंशन 151.8×72.3×7.50 मिलीमीटर और वज़न 162 ग्राम है। नूबिया ज़ेड11 में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। 4जी एलटीई (वीओएलटीई के साथ) के अलावा फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर हैं।
भारत में ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 की कीमत क्या होगी? और इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा? इन सारे सवालों के जवाब फिलहाल नहीं मिल पाए हैं।