ZTE ने सॉफ्टबैंक की सब्सिडियरी कंपनी Y!mobile के साथ साझेदारी में ब्रांड का पहला वर्टिकल फोल्डिंग 5G फोन ZTE Libero Flip पेश किया है। Libero Flip में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको ZTE Libero Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ZTE Libero Flip की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो ZTE Libero Flip की कीमत 63,000 येन (लगभग 34,867 रुपये) है। स्मार्टफोन पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए
उपलब्ध है, वहीं बिक्री 29 फरवरी, 2024 से शुरू होगी।
ZTE Libero Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ZTE Libero Flip में 6.9 इंच की इंटरनल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2790×1188 पिक्सल है। वहीं 1.43 इंच की सर्कुलर एक्सटर्नल डिस्प्ले दी गई है। यह एक्सटर्नल डिस्प्ले कई प्रकार के फीचर्स का सपोर्ट करती है, जिसमें सेल्फी के लिए कैमरा इस्तेमाल, स्टेप ट्रैकिंग, वैदर अपडेट और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल शामिल हैं। Libero Flip में Snapdragon 7 Gen 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म है। यह फोन 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Libero Flip में 4310mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W QC4+/PD3.0 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। फोन को 73 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए फोन IP42 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Libero Flipप के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ-ऑफ-फील्ड लेंस है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एक स्लीक बॉडी के साथ आती है। ZTE Libero Flip को 3 स्टाइलिश कलर ऑप्शन गोल्ड, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की चौड़ाई 76mm, मोटाई 7.3mm है जो कि फोल्ड होने पर 15.5mm हो जाती है और वजन 214 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकग्निशन फीचर शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और फेलिका-कंपेटिबल NFC फंक्शन सपोर्ट के साथ कई कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान करता है।