चीनी मोबाइल कंपनी जेडटीई ने ट्रेड शो
एमडब्ल्यूसी 2016 में अपने नए स्मार्टफोन ब्लेड वी7 और ब्लेड वी7 लाइट लॉन्च का ऐलान किया। कंपनी ने युवाओं को खास ध्यान में रखकर बनाई गई अपनी ब्लेड सीरीज में
ब्लेड वी7 और ब्लेड वी7 लाइट लॉन्च किये। हमें एमडब्ल्यूसी 2016 में इन दोनों स्मार्टफोन के साथ कुछ वक्त बिताने का मौका मिला और हमने देखी इनकी पहली झलक। आप भी वीडियो में देखें ब्लेड सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन की पहली झलक।
चीनी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी
जेडीटीई के ब्लेड वी7 स्मार्टफोन की बिक्री आने वाली गर्मियों से से जर्मनी, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और स्पेन सहित दूसरे बाजारों में शुरू होगी। जेडटीई
ब्लेड वी7 लाइट को सबसे पहले रूस में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इस स्मार्टफोन को जर्मनी, मेक्सिको, स्पेन और थाईलैंड में उपलब्ध कराया जाएगा।
जेडटीई ब्लेड वी7 में (1080x1920 पिक्सल) 5.2 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी763 प्रोसेसर है। दो जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित ब्लेड वी7 डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन का डाइमेंशन 146x72.5x7.5 मिलीमीटर है और यह गोल्ड व सिल्वर कलर में उपलब्ध रहेगा।
यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई, 3जी, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करता है।
जेडटीई ब्लेड वी7 लाइट स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में (720x1280पिक्सल) 5 इंच का डिस्प्ले है और प्रोसेसर 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी 6753पी है। रैम दो जीबी है। एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्ल का रियर और फ्रंट कैमरा है। बाकी फीचर ब्लेड वी7 वेरिएंट जैसे ही हैं।