ज़ेडटीई ब्रांड ने सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखते हुए नया स्मार्टफोन ब्लेड एस7 पेश किया है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस 4जी स्मार्टफोन का रियर और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। कंपनी के ब्लेड सीरीज के नए हैंडसेट को ब्लेड एस6 का अपग्रेडेड वर्ज़न बताया जा रहा है। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले थाइलैंड में लॉन्च किए जाने की जानकारी मिली है। इस के जल्द ही भारत में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
ज़ेडटीई ब्लेड एस7 एक डुअल-सिम डुअल-स्टैंडबाय डिवाइस है। यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर कंपनी के एमआईफेभर 3.2 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5 इंच का फुल-एचडी (1080 x 1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 441 पीपीआई। यह स्मार्टफोन 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम एमएसएम8939 स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट और 3 जीबी के रैम के साथ आएगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस
ज़ेडटीई ब्लेड एस7 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। कैमरा ऐप में फेस डिटेक्शन, एचडीआर, पनोरमा और जियो टैगिंग फ़ीचर मौजूद हैं। कंपनी का कहना है कि वह एक ऐसा डिवाइस डेवलप करना चाहती थी जो सेल्फी लेने के अनुभव को और शानदार बनाएऔर वह ऐसा करने में सफल रही है। 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैश और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आएगा। फ्रंट कैमरे में पनोरमा फ़ीचर भी मौजूद है। हैंडसेट में 4जी, 3जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। हैंडसेट में भारत में इस्तेमाल हो रहे 4जी एलटीई नेटवर्क के लिए सपोर्ट मौजूद होने की जानकारी नहीं उपलब्ध है।
इसका डाइमेंशन 142 x 67 x 7.2 मिलीमीटर है और वज़न 131 ग्राम। ज़ेडटीई ब्लेड एस7 में 2500 एमएएमच की बैटरी है। हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कॉप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।