ज़ेडटीई ने गुरुवार को चीन की राजधानी बीजिंग में अपने ब्लेड पोर्टफॉलियो के दो नए स्मार्टफोन ज़ेडटीई ब्लेड ए910और ब्लेड वी7 मैक्स लॉन्च किए। ब्लेड ए910 के 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,000 रुपये) है। वहीं, 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) में मिलेगा। ब्लेड वी7 मैक्स का 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट 1,799 चीनी युआन ( करीब 18,000 रुपये) और 4 जीबी रैम वर्ज़न 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। कंपनी ने फिलहाल इस हैंडसेट को चीन के बाहर लॉन्च करने के बारे में खुलासा नहीं किया है।
ज़ेडटीई ब्लेड वी7 मैक्स स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी के एमआईफेवर यूआई का इस्तेमाल किया गया है। 5.5 इंच फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले वाले इस हैंडसेट में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके 3 जीबी या 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट उपलब्ध होंगे।
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। ज़ेडटीई ब्लेड वी7 मैक्स की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी से लैस है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करती है 3000 एमएएच की बैटरी। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन का डाइमेंशन 154x76.5x7.2 मिलीमीटर है।
(जानें:
ज़ेडटीई ब्लेड वी7 मैक्स बनाम ब्लेड ए910)
ब्लेड ए910 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के लिहाज से ब्लेड वी7 मैक्स की तुलना में थोड़ा कमज़ोर है। इस डुअल सिम फोन में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन एमोलेड डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है इसके ऊपर एमआईफेवर यूआई वी3.5 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके भी 2 जीबी और 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट उपलब्ध होंगे।
स्टोरेज के लिहाज से यूज़र के लिए 16 जीबी / 32 जीबी का विकल्प मौजूद होगा और दोनों ही माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) को सपोर्ट करेंगे। ब्लेड ए910 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस है।
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। डाइमेंशन 152x75x6.9 मिलीमीटर है और पावर देने के लिए मौजूद है 2540 एमएएच की बैटरी। इसके कनेक्टिविटी फ़ीचर ब्लेड वी7 मैक्स वाले ही हैं। इसमें अतिरिक्त एनएफसी कनेक्टिविटी फ़ीचर भी मौजूद है।