ZTE Blade A7s 2020 को जर्मनी में लॉन्च कर दिया गया है। यह बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर व सेल्फी कैमरा के लिए नॉच डिज़ाइन व ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन और सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है। ज़ेडटीई ब्लेड ए7एस 2020 में चारों किनारे पर पतले बेजल्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। ज़ेडटीई ब्लेड ए7एस 2020 फोन 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस है।
ZTE Blade A7s 2020 price
ज़ेडटीई ब्लेड ए7एस 2020 के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत EUR 149 (लगभग 13,100 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया ZTE Blade A7s 2020 फोन दो कलर ऑप्शन में आता है, वो कलर हैं ओशन ब्लू और स्टार ब्लैक। यह फोन खरीद के लिए
Amazon Germany वेबसाइट पर उपलब्ध है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ZTE Blade A7s 2020 specifications
डुअल-सिम (नैनो) ज़ेडटीई ब्लेड ए7एस 2020 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MiFavor UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले फीचर किया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके चार कोर की स्पीड 1.6GHz होगी, जबकि बाकि चार की स्पीड 1.2GHz होगी। इस फोन में आपको 3 जीबी रैम मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ स्थित होगा।
ज़ेडटीई ब्लेड ए7एस 2020 फोन में 64 मेगापिक्सल ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें वाई-फाई, 4जी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद होगा। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसमें 4जी पर 27 घंटे तक का टॉक-टाइम मिलता है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। ZTE Blade A7s 2020 डायमेंशन 164.7x77.4x8.2mm और भार 179 ग्राम है।