चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने ZTE Blade A72 4G और Blade A72 5G के साथ ZTE ने ZTE Blade A52 को लॉन्च कर दिया है। Blade A52, Blade A72 4G, and Blade A72 5G को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। मलेशिया में पेश किया गया Blade A52 एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जो कि Unisoc प्रोसेसर के साथ बड़ी बैटरी से लैस है। यहां हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ZTE Blade A72 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Blade A72 5G में 6.52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 13 का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर बेस्ड MiFavor 11 पर काम करता है।
ZTE Blade A72 4G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Blade A72 4G में 6.74 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 13 का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर बेस्ड MiFavor 11 पर काम करता है।
ZTE Blade A52 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो ZTE Blade A52 में 6.52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका 720 x 160 पिक्सल HD+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 13 का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर यह स्मार्टफोन Android 11 OS पर काम करता है। प्रोसेसर के लिए यह स्मार्टफोन Unisoc SC9863A से लैस है।
ZTE Blade A72 5G, Blade A72 4G और ZTE Blade A52 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो ZTE Blade A72 5G की कीमत 199 Euro यानी कि 16,467 रुपये है। कलर ऑप्शन के तौर पर यह ग्रे और ब्लू जैसे 2 कलर्स में आएगा। वहीं दूसरी ओर Blade A72 4G की कीमत मलेशिया में MYR 499 यानी कि 8,771 रुपये है। इस स्मार्टफोन को Space Grey और Skyline Blue कलर्स में खरीदा जा सकता है। Blade A52 की कीमत MYR 399 यानी कि 7,058 रुपये है। कलर ऑप्शन के तौर पर यह Space Grey और Silk Gold कलर्स में उपलब्ध है।
ZTE Blade A52ZTE Blade A72ZTE Blade A72 5G
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।