स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE चीन में 9 मई को ZTE Axon 40 Ultra को पेश करने जा रही है। ऐसी संभावना है कि कंपनी की इस लेटेस्ट लाइनअप में कम से कम दो मॉडल आ सकते हैं, जिसमें Axon 40 और Axon 40 Ultra शामिल हैं। आज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने फोन के रियर कैमरा के बारे में जानकारी दी है। आइए इन स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं कि इनमें क्या कुछ खास दिया जा सकता है।
शानदार कैमरा
कंपनी ने आज कंफर्म किया है कि ZTE Axon 40 Ultra के रियर में तीन 64 मेगापिक्सेल कैमरा होंगे। सेटअप में एक कस्टम-मेड 64 मेगापिक्सेल का पहला मैन कैमरा, एक कस्टम-मेड 64 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड स्नैपर और 4 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। तीनों कैमरे 8K वीडियो कैप्चर करने की क्षमता रखते हैं। यानी कि आप फोन से ही डीएसएलआर क्वालिटी वाली वीडियो ले सकते हैं। टिप्सटर WHY LAB ने साफ किया है कि कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX787 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ Sony IMX787 का 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, और OIS सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64GB पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो Axon 40 Ultra फोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट पर बेस्ड फ्लैगशिप फोन होगा। कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि फोन काफी कर्व्ड ऐज्स वाले OLED पैनल से लैस है। इसके अलावा इसमें सेल्फी लेने के लिए एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया होगा। सेल्फी के लिए इसमें 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
ZTE Axon 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि Axon 40 Ultra की लॉन्च में अभी कुछ दिन बचे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले दिनों में जल्द ही इससे संबंधित ज्यादा जानकारी प्रदान करेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह फोन Android 12 पर बेस्ड MiFavor UI के लेटेस्ट वर्जन पर काम कर सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 16GB तक LPDDR5 RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी आने की संभावना है।
ZTE Axon 40 Ultra की कीमत
कीमत की बात की जाए तो चीन में ZTE Axon 40 Ultra की शुरुआती कीमत लगभग 5,000 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 57,915 रुपये हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।