ज़ेडटीई ने अपना नया बजट स्मार्टफोन ब्लेड ए2 लॉन्च कर दिया है। ज़ेडटीई ब्लेड ए2 699 चीनी युआन (करीब 7,110 रुपये) में सिल्वर, ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। यह फोन फिलहाल जेडीडॉटकॉम पर चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन की बिक्री 15 जून से शुरू होगी।
ज़ेडटीई के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि 360 डिग्री फिंगरप्रिंट सेंसर फोन को 0.3 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक कर देता है।
ज़ेडटीई ब्लेड ए2 में ( 720 x 1280 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 5 इंच एचडी आईपीएस 2.5 डी कर्व्ड डिस्प्ले है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 64-बिट प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू है। ज़ेडटीई के इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) तक बढ़ाया जा सकता है।
ज़ेडटीई के इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो फेज-डिटेक्शन ऑटो-फोकस (पीडीएएफ) फीचर के साथ आता है। एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। हाइब्रिड सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में दो सिम या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का विकल्प मौजूद रहेगा।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 143.8 x 70.2 x 7.9 मिलीमीटर और वजन 135 ग्राम है। ज़ेडटीई के इस स्मार्टफोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 4 जी एलटीई के अलावा यह स्मार्टफोन वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे कनेक्टविटी फीचर सपोर्ट करता है।