ज़ोपो ने मंगलवार को भारत में अपना कलर एफ2 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। ज़ोपो कलर एफ2 की कीमत 10,790 रुपये है। इस स्मार्टफोन की खासियत है इसका 'मल्टी फंक्शन' फिंगरप्रिंट स्कैनर जो रियर पैनल पर दिया गया है। यूज़र इससे स्मार्टफोन के कई फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं जैसे वीडियो व ऑडियो प्लेबैक।
डुअल सिम सपोर्ट वाला
ज़ोपो कलर एफ2 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की स्किन दी गई है। इसमें 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और इसमें 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसेर है। फोन में 2 जीबी रैम है।
ज़ोपो कलर एफ2 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑटोफोकस है व एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो ज़ोपो कलर एफ2 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/जी/बी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 153x77.8x8.5 मिलीमीटर है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च के अलावा मुंबई के स्मार्टफोन बाजार में कदम रखने का ऐलान भी किया।