घरेलू स्मार्टफोन निर्माता ज़ेन मोबाइल ने अपनी 4जी स्मार्टफोन सीरीज़ का विस्तार किया है। कंपनी ने अपना नया बजट स्मार्टफोन ज़ेन एडमायर मेटल लॉन्च किया है। ज़ेन एडमायर मेटल स्मार्टफोन की कीमत 5,749 रुपये है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है। ज़ेन के नए स्मार्टफोन में 22 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट और ट्विन व्हाट्सऐप जैसे फ़ीचर हैं।
ज़ेन एडमायर मेटल में 5 इंच
(720x1280) एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। इस डिवाइस में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
एडमायर मेटल में फोटोग्राफी करने के लिए 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो फ्लैश के साथ आता है। वहीं फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह फोन शैंपेन, मैटेलिक ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है।
ज़ेन एडमायर मेटल हैंडसेट में दिए गए ट्विन व्हाट्सऐप फ़ीचर के चलते यूज़र एक साथ दो व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकते हैं। इसके अलावा इस डिवाइस में 22 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं।