3 जीबी रैम और 5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाले ज़ोलो ब्लैक 1एक्स हैंडसेट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। कंपनी ने ट्वीट करके जानकारी दी कि अब यह स्मार्टफोन कई ई-कॉमर्स साइट पर 7,999 रुपये में मिलेगा।
गौरतलब है कि
ज़ोलो ब्लैक 1एक्स की कीमत में यह पहली कटौती नहीं है। इससे पहले जनवरी महीने में कंपनी ने हैंडसेट की कीमत में
1,000 रुपये की कटौती की थी।
याद दिला दें कि ज़ोलो ब्लैक 1एक्स को पिछले साल नवंबर महीने में
9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। ज़ोलो ब्लैक 1एक्स कंपनी के प्रीमियम ब्लैक लाइनअप का दूसरा हैंडसेट है। इससे पहले ज़ोलो ब्लैक को पिछले साल जुलाई महीने में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
ज़ोलो ब्लैक 1एक्स में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसके ऊपर ड्रैगनट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट मीडियाटेक एमटी6753 ऑक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है। ग्राफिक्स के लिए 450 मेगाहर्ट्ज़ माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। 3 जीबी के रैम से लैस इस हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
इस हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करती है 2400 एमएएच की बैटरी। इस डुअल-सिम डिवाइस में 4जी, 3जी, एचएसपीए+, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर हाइव एटलस यूआई का इस्तेमाल किया गया है। यह डिवाइस ब्लैक कलर में उपलब्ध है।