Xiaomi ने ऐलान कर दिया है कि MIUI 12.5 अपडेट अंतरराष्ट्रीय मार्केट में साल 2021 की दूसरी तिमाही में रोलआउट किया जाएगा। MIUI 12.5 को सोमवार 8 फरवरी को Mi 11 स्मार्टपोन के साथ पेश किया गया, हालांकि उस वक्त कंपनी ने यह घोषणा नहीं की थी कि फोन्स के लिए इस अपडेट को कब ज़ारी किया जाएगा। लेकिन अब शाओमी ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट ज़ारी की है, जिनके लिए MIUI 12.5 अपडेट फर्स्ट बैच में रोलआउट किया जाएगा। यह अपडेट मेजर सिस्टम ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ आएगा, जो कि ऑपरेटिंग सिस्टम का ओवरऑल एक्सपीरियंस फास्ट और स्मूथ करता है।
Xiaomi ने अपने
ब्लॉग पर साझा किया है कि MIUI 12.5 अपडेट MIUI 12 पर आधारित है इंटरमीडिएट अपडेट है और इसके जरिए कंपनी सिस्टम ऑप्टिमाइज़ेशन पर फोकस कर रही है। यह अपडेट एक पूरा रीवैम्प सिस्टम यूआई लाता है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सीपीयू के उपयोग को 22 प्रतिशत तक कम कर देगा और पावर कंसम्पशन को 15 प्रतिशत तक कम करेगा। इन बदलावों को लेकर कहा गया है कि यह स्मूथ और अधिक रिस्पॉन्सिव एक्सपीरियंस लेकर आएगा।
MIUI 12.5 अपडेट यूज़र्स को सिस्टम ऐप्स को अनइंस्टॉल करने की भी सुविधा प्रदान करता है। शाओमी का कहना है कि बड़ी संख्या में सिस्टम ऐप्स को अनइंस्टॉल किया जा सकता है और कुछ ऐप्स हीडिन हो सकती हैं।
स्टेबल MIUI 12.5 अपडेट
Mi 10T,
Mi 10T Pro,
Mi 10,
Mi 10 Pro और
Mi 11 स्मार्टफोन के लिए अप्रैल 2021 के आखिर में रोलआउट किया जाएगा, जो कि अपडेट के इंटरनेशनल रोलआउट का फर्स्ट फेज होगा। सेकेंड फेज में 11 शाओमी डिवाइस शामिल हैं,
Mi 10T Lite,
Mi 10 Lite,
Mi Note 10 सीरीज़,
Redmi Note 9 सीरीज़,
Redmi Note 8 Pro,
Poco F2 Pro,
Poco X3 NFC,
Redmi 9 और
Redmi Note 9T, लेकिन कंपनी ने इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है। अन्य डिवाइस की टाइमलाइन को MIUI.com पर साझा किया जाएगा।