Redmi Note 9 को भारत में 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी Xiaomi ने सोमवार को दी। अभी कुछ दिन पहले ही शाओमी ने बताया था कि वह इस फोन को भारत में लॉन्च करने वाली है। अब रेडमी नोट 9 के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया गया है। पुराने टीज़र की तरह इस बार फिर कंपनी ने यह साफ-साफ नहीं कहा है कि वह रेडमी नोट 9 को लॉन्च करने वाली है। टीज़र इमेज में “9”, “Redmi” और “Note” की ब्रांडिंग से फोन के नाम की ओर इशारा मिलता है। इस फोन को ग्लोबल मार्केट में अप्रैल महीने के अंत में लॉन्च किया गया था।
Redmi India ने इस बार
वही टीज़र इमेज का इस्तेमाल किया है जो हफ्ते भर पहले
ज़ारी किए गए टीज़र का हिस्सा था। लेकिन इस बार लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया गया है। Redmi Note 9 को भारत में 20 जुलाई में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि हैंडसेट लॉन्च के लिए वह कोई इवेंट आयोजित करेगी या नहीं। Xiaomi ने अभी तक फोन की कीमत को लेकर कुछ नहीं कहा है। इच्छुक ग्राहकों के लिए रेडमी नोट 9 की अलग वेबसाइट पर 'नोटिफाई मी' बटन आ गया है।
इसके अलावा
रेडमी नोट 9 के भारतीय मॉडल का मॉडल नंबर M2003J15SI है, जिसका इस्तेमाल वाई-फाई एलायंस लिस्टिंग में हुआ था।
Redmi Note 9 specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 3 जीबी और 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
रेडमी नोट 9 सीरीज़ के बाकी फोन की तरह इसमें भी क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसके वर्गाकार मॉड्यूल में जगह मिली है। यहां पर 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 9 में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Xiaomi ने रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस शामिल हैं। पिछले हिस्से पर दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर क्वाड कैमरा सेटअप के ठीक नीचे मौज़ूद है।