शाओमी ने जानकारी दी है कि वह अगले साल लास वेगास में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में एक इवेंट आयोजित करेगी। इवेंट 5 जनवरी को आयोजित किया जाना है जिसमें शाओमी अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए 'नया' प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।
ज्ञात हो कि यह पहला मौका होगा जब शाओमी सीईएस का हिस्सा बनेगी जिससे कंपनी के अन्य मार्केट में विस्तार की रणनीति को बल मिलेगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि कंपनी कौन सा प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। इस बीच इवेंट के बारे में बताया गया है, "सीईएस में पहली बार हिस्से लेने वाली टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी जिससे यह पता चलेगा कि वह तकनीक को लेकर किस किस्म के प्रयोग कर रही है। शाओमी का गठन भी 'इनोवेशन फॉर एव्रीवन' की नीति पर किया गया था। मकसद था...आज की तकनीक से लैस बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाए जाएं।"
इशारों की बात करें तो यह साफ है कि प्रोडक्ट की कीमत बहुत ज़्यादा नहीं होगी। हो सकता है कि शाओमी आखिरकार अपने स्मार्टफोन को अमेरिकी मार्केट में लॉन्च कर दे। कंपनी ने बार-बार इसमें हो रही देरी के लिए आधारभूत संरचना और कस्टमर केयर सेवाओं को ज़िम्मेदार ठहराया है। लेकिन हाल फिलहाल के घटनाक्रमों ने शाओमी को इस दिशा में सोचने को मजबूर कर दिया है। बता दें कि लेईको, हुवावे और वनप्लस जैसी चीनी कंपनियों ने अमेरिकी मार्केट में कदम रख दिया है। संभावना तो यह भी है कि शाओमी खास अमेरिकी मार्केट के लिए कोई वियरेबल प्रोडक्ट या वीआर हेडसेट लॉन्च करे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।