Xiaomi का Mi 30W Wireless Charger ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी जानकारी Xiaomi ने सोशल मीडिया पर दी। बिल्ट-इन कूलिंग फैन के साथ आने वाला यह ची सर्टिफाइड चार्जर कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। शाओमी का यह वायरलेस चार्जर मई महीने में लॉन्च किया गया था। यह अनोखे टिल्ट डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें पांच लेयर की प्रोटेक्शन का दावा है। मार्केट में मी 30 वॉट वायरलेस चार्जर की भिड़ंत OnePlus Warp Charge 30 Wireless Charger से है जिसे अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था।
Mi 30W Wireless Charger price, availability
जब मई महीने में मी 30 वॉट वायरलेस चार्जर को
मई महीने में लॉन्च किया गया था तो डिवाइस को 1,999 रुपये की स्पेशल प्री-ऑर्डर प्राइस में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब यह डिवाइस 2,299 रुपये में बिकेगा।
Xiaomi ने आज ट्विटर पर इस प्रोडक्ट की ओपन सेल का ऐलान किया।
Mi 30W Wireless Charger specifications, features
मी 30वॉट वायरलेस चार्जर में एक बिल्ट-इन कूलिंग फैन है जो डिवाइस को ज़्यादा गर्म होने से रोकता है। इसमें वर्टिकल एयर डक्ट डिज़ाइन मौज़ूद है। यह हवा को कनेक्टेड फोन में सीधे भेजता है और गर्माहट को मैनेज करता है। Mi 30W Wireless Charger ची स्टेंडर्ड पर आधारित है। इसका मतलब है कि इस वायरलेस चार्जर का इस्तेमाल Mi 10 5G को चार्ज करने के अलावा Apple और Samsung जैसी कंपनियों के वायरलेस चार्जिंग सपोर्टेड डिवाइस के लिए हो सकता है। चार्जर से 30 वॉट तक की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। लेकिन गैर-शाओमी फोन के लिए 10 वॉट वायरलेस चार्जिंग मौज़ूद है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।