चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने अपने वीबो प्रोफाइल पर एक नए प्रोडक्ट का टीज़र जारी किया है जिसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने फिलहाल इस प्रोडक्ट के बारे में कोई खुलासा किया नहीं किया है। हाल के अफवाहों और कयासों पर गौर किया जाए तो संभव है कि कंपनी शाओमी मी नोट 2 हैंडसेट को लॉन्च करे। शाओमी के
वीबो पोस्ट में लिखा गया है, 'लव इट, नो वन लूज़'। इसके साथ एक तस्वीर साझा की गई है जिसपर लिखा है, “2>5”। फिलहाल इस वीबो टीज़र के आधार पर बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता।
उम्मीद है कि यह चीनी कंपनी आने वाले दिनों में और भी टीज़र जारी करेगी। ज्ञात हो कि पिछले कुछ हफ्ते से शाओमी मी नोट के नए वेरिएंट को लेकर सुर्खियों का बाज़ार गर्म रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कंपनी द्वारा फ्लैगशिप मी 5 हैंडसेट के नए वेरिएंट को लॉन्च किए जाने की संभावना भी जताई गई थी।
पुरानी रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि मी नोट 2 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।
चीन के एक वीबो टिप्सटर ने
दावा किया है कि शाओमी मी नोट 2 के 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) होगी। टॉप एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा और इसकी कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) होगी।
अब तक
लीक हुई जानकारियों से पता चलता है कि मी नोट 2 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे, 4000 एमएएच की बैटरी, फास्ट चार्ज़िंग सपोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3डी टच डिस्प्ले होंगे।
हम साफ कर दें कि अभी तक शाओमी की ओर इस स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर की पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में कयासों पर पूरी तरह से विश्वास करना गलत होगा।