शाओमी एमआई 5 के लॉन्च की तैयारी जोरों पर, इवेंट का इनवाइट जारी

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 15 फरवरी 2016 18:41 IST
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ दिनों पहले ही अपने फ्लैगशिप एमआई 5 स्मार्टफोन को 24 फरवरी को स्थानीय मार्केट में लॉन्च करने की जानकारी दी थी। इसी दिन शाओमी के इस नए स्मार्टफोन की झलक स्पेन के बार्सिलोना शहर में होने वाले एमडब्ल्यूसी 2016 इवेंट में भी देखने को मिलेगी। कंपनी इस दिन चुनिंदा पत्रकारों के लिए मीडिया प्रिव्यू आयोजित करने वाली है।

24 फरवरी को चीन में होने वाला इवेंट नेशनल कनवेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। अब कंपनी ने इवेंट के लिए मीडिया को आमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। भारतीय समयानुसार यह इवेंट सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। चीनी भाषा में छपे इनविटेशन लेटर में एमआई5 स्मार्टफोन को ध्यान में रखते हुए 5 को बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है।

कुछ दिनों पहले कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने बताया था कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की पहली झलक बार्सिलोना में आयोजित होने वाले एमडब्ल्यूसी 2016 में भी देखने को मिलेगी।

बारा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ''हम 24 फरवरी को आमंत्रण पर आधारित मीडिया प्रिव्यू इवेंट आयोजित करने वाले हैं। याद रहे कि हैंडसेट को इसी दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा। मैं वहां उपस्थित रहूंगा।"

यह जानते हुए कि शाओमी ने अब तक अपने नए डिवाइस को चीन या फिर भारत (एमआई 4आई) में लॉन्च किया है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी नए फ्लैगशिप हैंडसेट को पश्चिमी देशों में भी रिलीज करने के बारे में सोच रही है। शाओमी ने हाल ही में अमेरिका और यूरोपीय देशों में अपने मार्केट का विस्तार करने के मद्देनज़र से ऑनलाइन एक्सेसरी स्टोर की शुरुआत की थी।
Advertisement
शाओमी एमआई 5, कंपनी के बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की थी कि उसने 2015 में 70 मिलियन से ज्यादा हैंडसेट बेचे। लेकिन यह उसकी उम्मीदों से कम है। ऐसे में अगले फ्लैगशिप डिवाइस की सफलता पर कंपनी का बहुत कुछ दाव पर है।

प्रतीक्षित स्मार्टफोन शाओमी एमआई 5 में 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले होगा और बैकपैनल पर 3डी ग्लास कवर मौजूद रहने की संभावना है। जैसा कि पुरानी रिपोर्टों में दावा किया गया है, स्लिम होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा। इसे लेकर सबसे तेज सेंसर होने के दावे किए जा रहे हैं।
Advertisement

स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी या क्वाडएचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, 3 जीबी या 4 जीबी रैम, 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का दावा किया जा रहा है। इसमें 3600 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज़ 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित एमआईयूआई 7 ओएस पर चलेगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर
  2. Google का AI हुआ 50% सस्ता, 2026 से पहले Google AI Pro पर तगड़ा ऑफर, जानें
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp पर FREE 'क्रिसमस गिफ्ट'! मिले ऐसा मैसेज तो हो जाएं सावधान
  2. सस्ता 5G स्मार्टफोन Honor Play 10A लॉन्च, 10% बैटरी में 65 घंटे चलने का दावा, जानें कीमत
  3. Croma Sale: iPhone 15 सबसे सस्ता! Rs 23 हजार से ज्यादा की छूट, बस लगा दें यह ऑफर
  4. Tata Motors ने बनाया रिकॉर्ड, बेचे 2.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 
  5. Microsoft ने H-1B वीजा वर्कर्स को दी विदेश यात्रा से बचने की चेतावनी
  6. Digtal Arrest Case: पुलिस इंस्पेक्टर बनकर 85 वर्ष के बुजुर्ग से ठगे 9 करोड़, इस तरह के स्कैम से सावधान!
  7. इस कार की सीट में लगा है 'हैलमेट एयरबैग', एक्सिडेंट के वक्त सिर की सेफ्टी पक्की! जानें कब होगी लॉन्च
  8. Oppo K15 Turbo Pro में मिल सकता है नया MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट
  9. अगर फोन पर नहीं मिल रहा OTP तो ऐसे करें सर्च
  10. ISRO बना ग्लोबल हीरो! 'बाहुबली' रॉकेट से स्पेस में पहुंचाई सबसे भारी विदेशी सैटेलाइट, सेट किया रिकॉर्ड
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.