Xiaomi Redmi Note 6 Pro लॉन्च हुआ भारत में, दो सेल्फी कैमरे और 6 जीबी रैम हैं इसमें

Xiaomi ने भारतीय मार्केट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। शाओमी का यह हैंडसेट चार कैमरों के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro लॉन्च हुआ भारत में, दो सेल्फी कैमरे और 6 जीबी रैम हैं इसमें

Xiaomi Redmi Note 6 Pro की पहली सेल 23 नवंबर को

ख़ास बातें
  • रेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है
  • Redmi Note 6 Pro के दो वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतारे गए
  • रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है
विज्ञापन
Xiaomi ने भारतीय मार्केट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। शाओमी का यह हैंडसेट चार कैमरों के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा यह कंपनी के बेहद ही लोकप्रिय Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड भी है। अहम खासियतों की बात करें तो Redmi Note 6 Pro दो सेल्फी कैमरे, दो रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम के साथ आता है। मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की सीधी भिड़ंत Nokia 6.1 Plus, Realme 2 Pro और Motorola One Power जैसे हैंडसेट से होगी।
 

Xiaomi Redmi Note 6 Pro कीमत और लॉन्च ऑफर

Xiaomi ने अपने Redmi Note 6 Pro के दो वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतारे हैं। रेडमी नोट 6 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा।

मार्केट में फोन की बिक्री 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart, Mi.com और मी होम स्टोर में ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत उपलब्ध होगा।

लॉन्च ऑफर के तहत, शुक्रवार यानी 23 नवंबर को होने वाली ब्लैक फ्राइडे सेल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। महंगा वेरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ब्लैक फ्राइडे सेल में इस फोन को खरीदने के लिए HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 500 रुपये कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा एक सरप्राइज़ सेल की तारीख का ऐलान शुक्रवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।
 
o7epbu2c

Redmi Note 6 Pro चार कैमरों के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन

Redmi Note 6 Pro को ब्लैक, ब्लू, रेड और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। रिलायंस जियो की ओर से 2,400 रुपये कैशबैक मिलेगा। Xiaomi ने जानकारी दी है कि रेडमी नोट 6 प्रो को जल्द ही मी के अधिकृत पार्टनर स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
 

Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्पेसिफिकेशन

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में कामयाब रही है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।

अब बात कैमरे की। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर का। रियर कैमरे डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

Redmi Note 6 Pro के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.91x76.38x8.26 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Great battery life
  • Bright and vivid display
  • Decent cameras and performance
  • Sturdy body
  • कमियां
  • MIUI has ads
  • Hybrid dual-SIM tray
  • No 4K video recording
  • Fast charger not bundled
डिस्प्ले6.26 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसAndroid
रिज़ॉल्यूशन1080x2280 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »