Xiaomi Redmi Note 6 Pro के बारे में 5 ज़रूरी बातें

Xiaomi Redmi Note 6 Pro को इस हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए चुनौतियां बड़ी हैं, खासकर इस पर Xiaomi Redmi Note 5 Pro की सफलता को दोहराने का भी दबाव है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro के बारे में 5 ज़रूरी बातें
ख़ास बातें
  • Redmi Note 6 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 10 पर चलता है
  • शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो के दो वेरिएंट होंगे भारत में लॉन्च
  • Redmi Note 6 Pro में दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं
विज्ञापन
Xiaomi Redmi Note 6 Pro को इस हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लिए चुनौतियां बड़ी हैं, खासकर इस पर Xiaomi Redmi Note 5 Pro की सफलता को दोहराने का भी दबाव है। देखा जाए तो 15,000 रुपये तक के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च के बाद से ही शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो का बोलबाला रहा है। यह हैंडसेट हर डिपार्टमेंट में दमदार था। चाहे बात कैमरे की हो, या प्रोसेसर की, या फिर बैटरी लाइफ की। वहीं, 22 नवंबर को लॉन्च होने वाले Redmi Note 6 Pro भी एक किस्म का अपग्रेड है, लेकिन सिर्फ कैमरा और डिस्प्ले के मामले में। प्रोसेसर और बैटरी को लेकर इसे वाकई में अपग्रेड नहीं माना जा सकता।

नए Redmi Note 6 Pro की अहम खासियतों में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप, बड़ी स्क्रीन, 19:9 नॉच डिस्प्ले और एआई पर आधारित फीचर्स शामिल हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि Xiaomi के नए हैंडसेट में भी स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बिक्री 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे Flipkart और Mi.com पर शुरू होगी। क्या आपको रेडमी नोट 6 प्रो को खरीदना चाहिए? इन पांच बातों पर ज़रूर गौर करें....

बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले
Xiaomi Redmi Note 6 Pro में 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है और सर्वाधिक ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। डाइमेंशन की बात करें Redmi Note 6 Pro की स्क्रीन Redmi Note 5 Pro से थोड़ी बड़ी है। याद रहे कि Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले पैनल है। 1080x2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली इस स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।

पी2आई कोटिंग
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो पी2आई कोटिंग के साथ आता है। यह लिक्विड रेपलेंट टेक्नोलॉजी के लिए लोकप्रिय है। इस सर्टिफिकेशन का मतलब है कि रेडमी 6 प्रो को पानी के छींटों से कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि, इस स्मार्टफोन को कोई आईपी रेटिंग नहीं है। ऐसे में हम आपको इसे पानी में डुबोने का सुझाव नहीं देंगे। याद रहे कि Xiaomi ने रेडमी नोट 5 प्रो में ऐसे किसी सर्टिफिकेशन की कोई जानकारी नहीं दी थी।

चार कैमरे
कैमरे के मामले में Xiaomi ने रेडमी नोट 6 प्रो में बड़ा अपग्रेड किया है। इसमें दो रियर कैमरे तो हैं ही, साथ में दो फ्रंट कैमरे भी दिए गए हैं। देखा जाए तो इस प्राइस में डुअल सेल्फी कैमरा आम नहीं है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर जुगलबंदी में काम करेंगे। पिछले हिस्से पर पुराने वेरिएंट की तरह Redmi Note 6 Pro में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रॉन पिक्स्ल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 से लैस है।

दो वेरिएंट
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को जब थाइलैंड में लॉन्च किया गया था तो इसका सिर्फ 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में उतारा गया। लेकिन कंपनी ने गैजेट्स 360 को जानकारी दी है कि भारतीय मार्केट में Xiaomi Redmi Note 6 Pro के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के अलावा 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी लाया जाएगा। संभवतः कंपनी Redmi Note 5 Pro वाली ही रणनीति अपनाएगी। प्रोसेसर और बैटरी के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। रेडमी नोट 5 प्रो की तरह नए मॉडल में भी 4,000 एमएएच की बैटरी है।

MIUI 10 और गेस्चर्स पर आधारित यूआई
Xiaomi Redmi Note 6 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 10 पर चलता है। हैंडसेट फुल स्क्रीन गेस्चर्स, नया यूआई, नेचुरल साउंड सिस्टम, एआई प्री-लोडिंग और फ्रंट कैमरे के लिए पोर्ट्रेट मोड जैसे नए फीचर के साथ आएगा। पुराने मीयूआई स्मार्टफोन की तरह में इस फोन में भी कई कस्टमाइज़ेशन के विकल्प होंगे।

स्मार्टफोन की पहली झलक में हमने पाया था कि Redmi Note 6 Pro में एक सिक्योरिटी ऐप है जिसमें रैम क्लीनर, सिक्योरिटी स्कैनर, बैटरी मैनेजर, डेटा यूज़ेज ओवरव्यू और कई अन्य फीचर हैं। Amazon Shopping, Facebook, PhonePe, Netflix, NewsPoint, Dailyhunt, Opera News, Opera Mini, BHIM ABPB और ShareChat जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल हैं। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस फोन को कब तक एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava Blaze Dragon 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  2. Redmi A27 2026 लॉन्च: 27 इंच का फुल HD डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और दमदार कलर एक्यूरेसी
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025, 2000 रुपये वाली Redmi, boAt, Noise स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट
  4. Vodafone Idea ने 8 और शहरों में लॉन्च किया अपना 5G, अब 17 शहरों में फास्ट इंटरनेट
  5. 1 आइडिया और Rs 2 लाख रुपये जीतो, साथ ही 80 हजार का फोन भी! जानें क्या है Nothing Incubator
  6. मसूरी जाने से पहले यहां जरूर करा लें रजिस्ट्रेशन, नहीं तो हो जाएगी गड़बड़!
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 30K वाले Xiaomi, OnePlus, Samsung जैसे फोन पर 16 हजार तक डिस्काउंट
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 6400mAh, 50MP कैमरा वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार रुपये सस्ता
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: OnePlus स्मार्टफोन खरीदने का सही मौका! इन जबरदस्त डील्स को देखें
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: Rs 20,000 का बजट? इन स्मार्टफोन डील्स को न करें मिस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »