Nothing Incubator प्रोग्राम भारत के 60 से अधिक प्रमुख इंस्टिट्यूट जैसे IIT Delhi, IIT Bombay, IIT Madras, IIM Ahmedabad, XLRI Jamshedpur, BITS Pilani आदि में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया गया है।
Photo Credit: Nothing
टॉप तीन टीमों को 2,00,000 रुपये कैश प्राइज, विनर सर्टिफिकेट और Nothing Phone (3) मिलेगा
लंदन-बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने भारत में पहली बार स्टूडेंट्स के लिए एक खास कंपटीशन लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Nothing Incubator' है। इस प्रोग्राम का मकसद सिर्फ इनाम देना नहीं, बल्कि देशभर के यंग माइंड्स को ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जहां वे अपने इनोवेटिव और क्रिएटिव टेक आइडियाज को एक इंटरनेशनल ब्रांड के सामने पेश कर सकें। इस इन्क्यूबेटर प्रोग्राम के तहत जीतने वाली टीम को 2 लाख रुपये कैश प्राइज, Nothing Phone (3) और कंपनी के साथ डायरेक्ट काम करने का मौका मिलेगा।
Nothing Incubator प्रोग्राम भारत के 60 से अधिक प्रमुख इंस्टिट्यूट जैसे IIT Delhi, IIT Bombay, IIT Madras, IIM Ahmedabad, XLRI Jamshedpur, BITS Pilani आदि में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया गया है। हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को इनवाइट किया गया है कि वे “Making Tech Fun Again” थीम के तहत ऐसे इनोवेटिव और क्रिएटिव आइडिया पेश करें, जो Nothing की डिजाइन-फर्स्ट सोच और प्रोडक्ट फिलॉसफी के साथ मेल खाए।
टॉप तीन टीमों को 2,00,000 रुपये कैश प्राइज, विनर सर्टिफिकेट और Nothing Phone (3) मिलेगा। रनर-अप टीमों को Nothing की अन्य प्रोडक्ट्स और सम्मानपत्र प्राप्त होंगे। कंपटीशन के अंत में चुनी गई टीमों को 3-मिनट की लाइव पिच देने का मौका मिलेगा, जिसमें वे वेंचर कैपिटलिस्ट और स्टार्टअप मेंटर्स के जज पैनल को अपने आइडिया सुनाएंगे।
Nothing Incubator प्रतियोगिता केवल फुल‑टाइम अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए है। इसमें BE/BTech (1st-4th ईयर), Integrated Dual Degree (1st-5th ईयर) और MBA/PGDM (1-2 ईयर) कोर्सेज वाले स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। टीम में 1 से 3 सदस्य शामिल हो सकते हैं और हर टीम का सदस्य उसी कॉलेज/यूनिवर्सिटी का होना चाहिए। इसके लिए रजिस्ट्रेशन ओपन है और आप Unstop पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
Nothing Incubator, Nothing कंपनी की वह पहल है जिससे भारत के यंग स्किल्स को ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलेगा। इस प्रतियोगिता का इरादा सिर्फ पुरस्कार देना नहीं, बल्कि स्टूडेंट्स को सबमिशन, रोडमैप, पिचिंग और विजन बनाने जैसे अनुभव देना भी है।
यह एक टेक्नोलॉजी-केंद्रित कंपटीशन है, जिसमें भारत के कॉलेज स्टूडेंट्स अपने इनोवेटिव आइडियाज पेश कर सकते हैं और जीत सकते हैं कैश प्राइज और कंपनी में काम करने का मौका।
IITs, IIMs और देशभर के अन्य कॉलेजों के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
विनर टीम को ₹2 लाख कैश, Nothing Phone (3), और कंपनी के साथ इंटर्नशिप/इंडस्ट्री एक्सपोजर का मौका मिलेगा।
Nothing ने अभी तक फाइनल रजिस्ट्रेशन डेडलाइन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्दी अप्लाई करना बेहतर रहेगा।
इच्छुक स्टूडेंट्स Nothing की ऑफिशियल वेबसाइट या सोशल मीडिया चैनल्स के ज़रिए रजिस्टर कर सकते हैं।
हां, Nothing का दावा है कि सिलेक्टेड टीमें इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स से गाइडेंस भी पाएंगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन