अब कभी भी मसूरी पहुंच जाने वालों के लिए एक जरूरी खबर आई है।
Photo Credit: Unsplash/Kunal Parmar
अब कभी भी मसूरी पहुंच जाने वालों के लिए एक जरूरी खबर आई है। मसूरी में होटल, गेस्टहाउस और होमस्टे के मालिकों को अब उत्तराखंड पर्यटन विभाग के पोर्टल पर अपने मेहमानों का रजिस्ट्रेशन करना होगा। इससे यह पता चलता है कि यात्रियों को घूमने जाने से पहले ही अपने रहने के लिए बुकिंग करनी होगी। यह कदम पहाड़ी क्षेत्र में अधिक भीड़ एकत्रित होने की रोकथाम के लिए उठाया गया है। सरकार ने बीते कुछ सालों में पर्यटकों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने के बाद भीड़भाड़ से निपटने और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए यह कदम उठाया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सभी होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे चेक इन के समय अपने मेहमानों (रुकने वाले यात्रियों) का रजिस्ट्रेशन करेंगे। सभी संस्थानों को पहले मालिक का नाम, फोन नंबर, आवास का प्रकार (होटल, होमस्टे या अन्य), प्रोपर्टी का नाम, कमरों की संख्या और कुल कैपेसिटी जैसी जानकारी प्रदान करके पोर्टल पर अपनी फेसिलिटी को रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद उन्हें यात्रियों (मेहमानों) का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आपको बता दें कि 2022 में मसूरी में 11 लाख टूरिस्ट पहुंच थे वहीं बीते साल 2024 में यह संख्या बढ़कर 21 लाख से ज्यादा हो गई थी, जिसको देखते हुए सरकार ने हिल स्टेशन पर होने वाले दवाब को कम करने और ट्रैफिक जाम से राहत पाने के लिए यह कदम उठाया है। रजिस्ट्रेशन नियम से ऑथोरिटीज को अधिक दबाव वाले प्वाइंट जैसे कि सबसे बिजी गांधी चौक से मॉल रोड क्षेत्र आदि का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा बेहतर सिविक प्लानिंग के लिए रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन