अमेजन iQOO Neo 10R पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।
Photo Credit: iQOO
iQOO Neo 10R में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
Amazon Great Freedom Festival Sale 2025 चालू हो चुकी है और अगर आप iQOO का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। इस वक्त ई-कॉमर्स साइट iQOO Neo 10R पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। ग्राहक कूपन ऑफर के जरिए बचत कर सकते हैं। वहीं अगर एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देते हैं तो अतिरिक्त लाभ पा सकते हैं। आइए iQOO Neo 10R पर मिलने वाले ऑफर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Neo 10R का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 24,998 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि यह फोन इस साल मार्च में 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अमेजन सेल के दौरान कूपन ऑफर के जरिए 2,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 22,998 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में 23,650 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का कितना ज्यादा लाभ मिलेगा यह एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर ही निर्भर करता है।
iQOO Neo 10R में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1260x2800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 6,400mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में LPDDR5X RAM और UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Neo 10R के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 75.88 मिमी, चौड़ाई 163.72 मिमी, मोटाई 7.98 मिमी और वजन 196 ग्राम है।
iQOO Neo 10R का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 24,998 रुपये में लिस्ट किया गया है।
iQOO Neo 10R में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1260x2800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
iQOO Neo 10R के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
iQOO Neo 10R में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 6,400mAh की बैटरी दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन