वादे के मुताबिक, शाओमी मी फैन फेस्टिवल भारत में गुरुवार 6 अप्रैल सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। कंपनी इस फैन फेस्टिवल में मीडॉटकॉम पर अपने स्मार्टफोन, फिटनेस बैंड, एयर प्यूरिफायर, वीआर हेडसेट और एक्सेसरी पर छूट दे रही है। इसके अलावा, चीनी कंपनी सिर्फ ऐप पर भी फ्लैश सेल का आयोजन कर रही है जिसके तहत रेडमी नोट 4 को सिर्फ एक रुपये में खरीदा जा सकता है। शाओमी की सेल में कई बंडर ऑफर भी उपलब्ध हैं।
एक रुपये की फ्लैश सेल का आयोजन सिर्फ शाओमी के मी ऐप पर होगा। यह सेल सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे होगी। इस दौरान ग्राहकों के पास रेडमी नोट 4, मी बैंड 2 और 10000 एमएएच वाले पावरबैंक को सिर्फ एक रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक हर रोज सुबह 10 बजे से 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के डिस्काउंट कूपन भी दोगी। मी प्रोटेक्ट पर भी शाओमी 200 रुपये की छूट दे रही है। इसके साथ ही एसबीआई डेबिट कार्ड धारकों को अधिकतम 5,000 रुपये की खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत की छूट (अधिकतम 500 रुपये) मिलेगी।
शाओमी मी फैन फेस्टिवल में हाल ही में लॉन्च हुए
रेडमी 4ए बजट स्मार्टफोन को खरीदने का मौका भी होगा। दोपहर 12 बजे रेडमी 4ए के अलावा
शाओमी रेडमी नोट 4 के लिए सेल होगी।
मी फैन फेस्टिवल के दौरान मी एयर प्यूरिफायर 2 को 500 रुपये की छूट के साथ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। मी वीआर प्ले 100 रुपये की छूट के साथ 999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही, 20000 एमएएच पावर बैंक को 200 रुपये की छूट के साथ 2,199 रुपये जबकि 10000 एमएएच पावर बैंक को 100 रुपये की छूट के साथ 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।
मी इन-ईयर हेडफोन प्रो पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और इन्हे 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं बंडल डील में मी एयर प्यूरिफाय 2 और एयर प्यूरिफायर फिल्टर 10,998 रुपये में मिलेगा। इस डील में कुल 1,500 रुपये की छूट मिल रही ह। वहीं ब्लूटूथ स्पीकर + सेल्फी स्टिक + इइन ईयर हेडफोन बेसिक मैट बंडल पर 300 रुपये की छूट के साथ 3,497 रुपये में उपलब्ध होंगे। वहीं मी इन-ईयर हेडफोन प्रो एचडी + 10000 एमएएच पावर बैंक प्रो 500 रुपये की छूट के साथ 3,498 रुपये में खरीदे जा सकेंगे। स्टैंडर्ड अडेप्टर+ यूएसबी केबल + 20000 एमएएच पावर बैंक को एक साथ खरीदने पर 300 रुपये की छूट मिलेगी, यानी इन तीनों एक्सेसरी को 2,497 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। मी बैंड 2+ मी कैप्सूल ईयरफोन पर 400 रुपये की छूट मिलेगी और इन्हें 2,598 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा मी फैन फेस्टिवल में
शाओमी मी मैक्स प्राइम स्मार्टफोन 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन पर ज़ीरो प्रतिशत ईएमआई का ऑफर भी है।