शाओमी ने सोमवार को होने वाले
लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिये हैं। इसके अलावा कंपनी लॉन्च से जुड़ी जानकारी अपने
सोशल मीडिया पेज पर भी दे रही है। शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी इवेंट में एक रेडमी डिवाइस लॉन्च करेगी और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर मिलेगा। अमेज़न और रेडमी इंडिया दोनों ने ही हैशटैग #TimeToGetSmarter के साथ
ट्वीट कर पुष्टि की है। चीनी कंपनी द्वारा
नवंबर में लॉन्च हुई रेडमी 4 सीरीज़ का कम से कम एक स्मार्टफोन इस इवेंट में लॉन्च करने की उम्मीद है-
शाओमी रेडमी 4 और
शाओमी रेडमी 4ए। अमेज़न इंडिया और रेडमी इंडिया दोनों ही 4 और ए सिंबल के साथ मार्केटिंग कर रहे हैं। इसलिए ऐसा लगता है कि भारत में कंपनी रेडमी 4ए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
अमेज़न इंडिया आने वाले रेडमी डिवाइस के लिए नोटिफिकेशन और लॉन्च से जुड़ी जानकारी के लिए
रजिस्ट्रेशन भी स्वीकार कर रही है। रेडमी 4 की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 6,900 रुपये) जबकि रेडमी 4ए की कीमत 499 चीनी युआन (करीब 4,900) है। भारत में 20 मार्च को होने वाले इवेंट को शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडें मनु जैन और प्रोडक्ट प्रमुख जय मणि होस्ट करेंगे।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, रेडमी 4 में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4100 एमएएच की बैटरी है। वहीं कम कीमत वाले रेडमी 4ए में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। इसमें 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 3120 एमएएच की बैटरी है।
इन दोनों स्मार्टफोन के साथ शाओमी ने चीन में 899 चीनी युआन (करीब 8,900 रुपये) वाला
शाओमी रेडमी 4 प्राइम भी लॉन्च किया था। इस वेरिएंट को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी 4 प्राइम में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी फ़ीचर है। इसके अलावा, इसमें बाकी सभी स्पेसिफिकेशन रेडमी 4 वाले ही हैं। ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलते हैं।
शाओमी ने पिछले महीने रेडमी 4एक्स स्मार्टफोन के
लॉन्च के साथ रेडमी 4 सीरीज़ का विस्तार किया।
शाओमी रेडमी 4एक्स को 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया। दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 7,000 रुपये और 8,500 रुपये है। इसमें 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले, एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, एक 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी है।