शाओमी रेडमी 3एस स्मार्टफोन आज भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और रिटेल वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बुधवार को दोपहर 12 बजे से ओपन सेल में मिलेगा। 6,999 रुपये वाला रेडमी 3एस कंपनी के रेडमी 3एस प्राइम हैंडसेट का सबसे सस्ता वर्ज़न है। याद रहे कि रेडमी 3एस प्राइम की पहली सेल पिछले हफ्ते ही आयोजित की गई थी। बुधवार की सेल में भी यह हैंडसेट 8,999 रुपये में मिलेगा।
(जानें:
शाओमी रेडमी 3एस बनाम रेडमी 3एस प्राइम)
3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले
शाओमी रेडमी 3एस प्राइम की तुलना में
शाओमी रेडमी 3एस 2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है। रेडमी 3एस प्राइम में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो रेडमी 3एस का हिस्सा नहीं है। दोनों ही हैंडसेट की सबसे अहम खासियत में 4100 एमएएच की बड़ी बैटरी है।
शाओमी ने जानकारी दी है कि पिछले हफ्ते आयोजित पहली सेल में मात्र 8 मिनट के अंदर शाओमी रेडमी 3एस प्राइम के 90 हजार यूनिट बिके थे। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने कहा था, "हमने पहली बार बिना रजिस्ट्रेशन सेल आयोजित की। हम पहले से आश्वस्त थे क्योंकि हमारे पास स्टॉक में 90,000 से ज्यादा यूनिट उपलब्ध थे।" बुधवार की सेल में दोनों ही स्मार्टफोन के कितने यूनिट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
शाओमी रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम के अन्य स्पेसिफिकेशन में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट, एड्रेनो 505 जीपीयू, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4जी कनेक्टिविटी, वॉयस ओवर एलटीई फ़ीचर और एंड्रॉयड 6.0 पर आधारित मीयूआई 7.5 शामिल हैं।