Xiaomi Poco F1 भारत में 22 अगस्त को लॉन्च होगा। शाओमी पोको एफ1 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बेचा जाएगा। याद करा दें कि पिछले सप्ताह
फ्लिपकार्ट पर Xiaomi के आगामी स्मार्टफोन के टीजर पेज को लाइव कर दिया गया था। हालांकि, यह सिर्फ टीजर था, हैंडसेट के नाम का जिक्र नहीं किया गया था। अब Flipkart ने ना केवल
Xiaomi Poco F1 का नाम कंर्फम कर दिया बल्कि हैंडसेट के कई अहम फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है। भारत में शाओमी पोको एफ1 की कीमत क्या होगी, फिलहाल इस बात का पता नहीं लग पाया है। फ्लिपकार्ट के होमपेज पर
Xiaomi Poco F1 का अलग से एक पेज बनाया गया है। इस पेज से शाओमी पोको एफ1 के कई स्पेसिफिकेशन का पता चला है। शाओमी के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा जो लिक्विड कूल टेक्नोलजी के साथ आएगा। फ्लिपकार्ट पेज पर 'AsFastAsSindhu' and 'AsFastAsDutee' हैशटेग का इस्तेमाल किया गया है।
उम्मीद है कि Xiaomi Poco F1 स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6.18 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। शाओमी पोको एफ1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Poco F1 की कीमत 40,000 रुपये तक हो सकती है। Poco F1 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 420 यूरो (लगभग 33,300 रुपये) और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 460 यूरो (लगभग 36,400 रुपये) हो सकती है।
अब तक शाओमी पोको एफ1 के कई लीक और बेंचमार्क लिस्टिंग भी सामने आए हैं। गीकबैंच वेबसाइट पर नई लिस्टिंग से पता चला है कि पोको एफ1 8 जीबी रैम के साथ आएगा। याद करा दें कि पिछले सप्ताह Poco F1 का 6 जीबी रैम वेरिएंट Geekbench पर स्पॉट किया गया था। लिस्टिंग में शाओमी के आगामी स्मार्टफोन Poco F1 के कई स्पेसिफिकेशन सामने लेकिन भारत में हैंडसेट की कीमत क्या होगी। अभी इस से पर्दा उठना बाकी है। Xiaomi Poco F1 स्मार्टफोन को सिंगल-स्कोर में 2,451 और मल्टी-स्कोर परफॉर्मेंस में 8,998 प्वॉइंट्स मिले हैं। मजेदार बात तो यह है कि गीकबैंच वेबसाइ की पिछली लिस्टिंग में 6 जीबी रैम वेरिएंच को सिंगल-स्कोर में 2,467 और और मल्टी-स्कोर परफॉर्मेंस में 9,081 प्वॉइंट्स मिले थे।