हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के नए सब ब्रांड पोको का पहला स्मार्टफोन
Poco F1 पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ। बुधवार को
शाओमी पोको एफ1 की तीसरी फ्लैश सेल हुई। मिड-रेंज वाले Xiaomi Poco F1 में आपको 8 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी, 6.18 इंच डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और क्विक चार्ज सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने अब शाओमी पोको एफ 1 के कुछ अन्य फीचर्स से भी पर्दा उठाया है। Poco F1 पानी के छींटों से सुरक्षित स्मार्टफोन है और यह Quick Charge 4.0 सपोर्ट के साथ आता है।
भारत में Poco F1 के ऑफिशियल लॉन्च वाले दिन कंपनी ने कहा था कि यह हैंडसेट क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करेगा। शाओमी पोको एफ1 9V/2A (18 वाट) क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जर के साथ आता है। Poco India के
ट्वीट के मुताबिक, पोको ब्रांड का यह पहला स्मार्टफोन Qualcomm Quick Charge 4.0 सपोर्ट करता है। गौर करने वाली बात यह है कि Poco F1 क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जर के साथ नहीं आता। मजेदार बात यह है कि क्वालकॉम ने
Poco F1 को अभी तक Quick Charge 3.0 टेक्नोलॉजी में लिस्ट किया हुआ है। अभी कंपनी की
वेबसाइट पर बने पोको एफ1 के प्रोडक्ट पेज पर क्विक चार्ज 3.0 ही लिखा नजर आ रहा है।
एक अन्य
ट्वीट में पोको इंडिया ने इस बात को भी कंफर्म किया कि Poco F1 पानी के छींटों से सुरक्षित है। कंपनी ने इस बात से भी पर्दा उठाया कि हैंडसेट P2i सर्टिफाइड है जोकि लिक्विड रिपेलेंट नैनोटेक्नोलॉजी के साथ आता है। हालांकि, फोन वाटरप्रूफ नहीं है तो हम आपको फोन को पानी से बचाकर रखने की सलाह देंगे। इस बीच पोको ग्लोबल के प्रोडक्ट हेड जय मणि ने कहा कि कंपनी नया ओटीए अपडेट को जारी करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि Xiaomi Poco F1 2x स्मार्ट पावर एम्प के साथ आता है जो स्टीरियो जैसा इफेक्ट देने में सक्षम है।