शाओमी ने गुरुवार को मीयूआई 8.2 ग्लोबल रॉम को जारी कर दिया। इस रोल आउट की पुष्टि मीयूआई पेज के जरिए की गई। और इस रोलआउट के लिए सपोर्ट करने वाले डिवाइस को ओटीए अपडेट गुरुवार से जारी होना शुरू हो गया।
शाओमी
मी मैक्स, शाओमी
मी मैक्स प्राइम,
शाओमी मी 4आई, शाओमी
मी 3, शाओमी
मी 4, शाओमी
मी नोट, शाओमी
रेडमी 1एस, शाओमी
रेडमी नोट 4जी को अगले कुछ दिनों के अंदर अपडेट मिलेगा। वहीं शाओमी
रेडमी 2, शाओमी
रेडमी 2 प्राइम, शाओमी
रेडमी नोट 3 (क्वालकॉम), शाओमी रेडमी नोट 3 स्पेशल एडिशन, शाओमी रेडमी नोट 4 एमटीके, शाओमी
रेडमी नोट 2, शाओमी
रेडमी नोट प्राइम, शाओमी
मी 2, शाओमी मी 5एस, शाओमी
मी 5, शाओमी
मी 5एस, शाओमी
मी 5एस प्लस, शाओमी
रेडमी 3, शाओमी रेडमी 3 प्राइम, शाओमी
रेडमी 3एस, शाओमी
रेडमी 3एस प्राइम, शाओमी
रेडमी नोट 4 (क्वालकॉम) को 20 फरवरी के बाद मीयूआई 8.2 अपडेट मिलेगा।
मीयूआई पेज पर मीयूआई 8.2 अपडेट के साथ आने वाले कई सारे नए फ़ीचर, ऑप्टिमाइज़ेशन और बग फिक्स का ज़िक्र किया गया है। इनमें नोटिफिकेशन शेड में पहले से बेहतर टॉगल, ऑटोमेटेड टास्क पर फुल कंट्रेल और नए सिस्टम साउंड व रिंगटोन जैसे फ़ीचर शामिल हैं। ख़ास बात है कि सिर्फ स्मार्ट असिस्टेंट फ़ीचर सिर्फ चीन में मौज़ूद रॉम में ही मिलेगा।
मीयूआई 8.2 ग्लोबल रॉम में नोटिफिकेशन शेड में आने वाली समस्या, वाई-फाई पेज का फ्रीज़ होना, थर्ड पार्टी थीं के साथ लैंडस्केप मोड की समस्या जैसे कई फ़ीचर शामिल हैं। इसके अलावा, सेटिंग मेन्यू में अब एक 'होम स्क्रीन' सेटिंग भी है। इसके अलावा एक वायरसस्कैन फ़ीचर भी है जो गूगल प्ले स्टोर के बाहर से इंस्टॉल किए गए ऐप को स्कैन करेगा।
चूंकि, यह एक ग्लोबल रॉम है। इसलिए ऊपर बताए गए सभी फोन के यूज़र को अपडेट मिलना शुरू हो चुके हैं। आप अपडेटर ऐप में जा सकते हैं या मीयूआई फोरम से मैनुअली रॉम पैकेज डाउनलोड कर सकते हैं। शाओमी मीयूआई 8.2 ग्लोबल रॉम के सभी नए फ़ीचर के बारे में
इस लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।