ऐसा लगता है कि शाओमी ने अपनी तीसरी-जेनरेशन वाले मी मिक्स स्मार्टफोन पर काम करना शुरू कर दिया है। इंटरनेट पर लीक हुई एक नई तस्वीर पर भरोसा करें तो अगले मी मिक्स स्मार्टफोन का डिज़ाइन iPhone X की तरह होगा। चीनी ट्वविटर कहे जाने वाली सोशल वेबसाइट वीबो पर एक तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह
मी मिक्स 2 स्मार्टफोन का अपग्रेड वेरिएंट शाओमी मी मिक्स 2एस हो सकता है। साझा की गईं तस्वीरों में कथित हैंडसेट को पूरी तरह देखा जा सकता है और ऊपर की तरफ़ देखने पर फोन की झलक
iPhone X की तरह लगती है।
इसके अलावा, लीक हुई तस्वीरों से खुलासा होता है कि अगला मी मिक्स स्मार्टफोन कंपनी की इस सीरीज़ की ख़ासियत बेज़ल लेस डिस्प्ले को बरक़रार रखेगा। हालांकि, ऊपर से आईफोन X की तरह दिख रहा डिवाइस थोड़ा अजीब लगता है। लीक तस्वीरों से संकेत मिलते हैं कि कथित Mi MIX 2s में ऊपर की तरफ़ सेंसर, ईयरपीस और फ्रंट कैमरा होंगे। लेकिन, अभी आने वाले मी मिक्स 2एस हैंडसेट के बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली है।
वीबो पर पोस्ट की गईं लीक तसवीरों को सबसे पहले
जीएसएमअरीना ने सार्वजनिक किया।
ऐप्पल ने अपने iPhone X के साथ बेज़ल-लेस डिस्प्ले देने की शुरुआत की है। और
सैमसंग गैलेक्सी एस8 व
एसेंशियल फोन के साथ दूसरी कंपनियों से भी हम आने वाले स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले होने की उम्मीद कर सकते हैं।
चूंकि अभी ये जानकारियां लीक और ख़बरों पर आधारित हैं। इसलिए पाठकों को हमारी सलाह है कि शाओमी मी मिक्स 2एस के बारे में कंपनी द्वारा किसी भी आधिकारिक जानकारी मिलने तक इंतज़ार करें।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता का प्रीमियम बेज़ल-लेस स्मार्टफोन शाओमी मी मिक्स 2 अभी भारत सहित कई दूसरे बाज़ारों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। शाओमी मी मिक्स 2 की कीमत भारत में 35,999 रुपये है। शाओमी मी मिक्स 2 की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया 5.99 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है (1080x2160 पिक्सल्स) जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। स्क्रीन की डेनसिटी 403 पीपीआई है।