पिछले साल
लॉन्च किए गए शाओमी मी मैक्स फैबलेट को एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित मीयूआई बीटा अपडेट मिलना शुरू हो गया है। एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट के अलावा बीटा ग्लोबल स्टेबल अपडेट भी जारी किया गया है। इसके साथ स्मार्टफोन को मई 2017 का सिक्योरिटी पैच मिलेगा।
जानकारी मिली है कि फिलहाल
Xiaomi Mi Max के 3 जीबी रैम वेरिएंट को बीटा अपडेट मिल रहा है। इसकी जानकारी ग्रीस की वेबसाइट
टेकवेल्यू पर दी गई। हालांकि, मीयूआई के फोरम पर एक मोडरेटर ने
पुष्टि की है कि बीटा अपडेट को 3 जीबी रैम के अलावा 4 जीबी रैम (प्राइम) वेरिएंट के लिए भी ज़ारी किया गया है। 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट को MIUI v8.5.1.0.NBCMIED रॉम और 4 जीबी रैम वेरिएंट को MIUI v8.5.1.0NBDMIED रॉम अपडेट मिल रहा है।
मीयूआई 8.5.1 ग्लोबल बीटा अपडेट के बाद यूज़र को सर्च पर आधारित टाइम ज़ोन सेलेक्शन, बेहतर सीपीयू नियंत्रण, डुअल ऐप्स के लिए अलग-अलग लॉक, लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन को छिपाने का विकल्प और लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड लिखने के बाद वैरिफिकेशन एसएमएस को डिस्प्ले करने की सुविधा मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi Mi Max में 6.44 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 डिस्प्ले) है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 342 पिक्सल प्रति इंच है। इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो रियर पैनल पर है। शाओमी मी मैक्स के तीन वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं- 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है।
यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फैबलेट है। हैंडसेट का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले शाओमी मी मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और वाई-फाई 802.11एसी शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 173.1x88.3x7.5 मिलीमीटर है और वज़न 203 ग्राम।