• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • शाओमी मी मैक्स 3 होगा 5500 एमएएच बैटरी, वायरलेस चार्जिंग और आइरिस स्कैनर से लैसः रिपोर्ट

शाओमी मी मैक्स 3 होगा 5500 एमएएच बैटरी, वायरलेस चार्जिंग और आइरिस स्कैनर से लैसः रिपोर्ट

बीते साल दिसंबर से शाओमी मी मैक्स 3 के बारे में जानकारी लीक हो रही है। माना जा रहा है कि यह चीनी कंपनी शाओमी के अगले प्रोडक्ट में से एक होगा। इस दौरान शाओमी मी मिक्स 2एस और शाओमी मी 7 के बारे में भी जानकारी सामने आई है।

शाओमी मी मैक्स 3 होगा 5500 एमएएच बैटरी, वायरलेस चार्जिंग और आइरिस स्कैनर से लैसः रिपोर्ट
ख़ास बातें
  • हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जाएगा
  • मी मैक्स की बैटरी क्षमता 5500 एमएएच की होगी
  • शाओमी मी मैक्स 3 में वायरलेस चार्जिंग दिए जाने का दावा किया गया है
विज्ञापन
बीते साल दिसंबर से शाओमी मी मैक्स 3 के बारे में जानकारी लीक हो रही है। माना जा रहा है कि यह चीनी कंपनी शाओमी के अगले प्रोडक्ट में से एक होगा। इस दौरान शाओमी मी मिक्स 2एस और शाओमी मी 7 के बारे में भी जानकारी सामने आई है। अब मी मैक्स 3 हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और फीचर के बारे में जानकारी मिली है। ताज़ा रिपोर्ट से पता चला है कि शाओमी का यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग और आइरिस स्कैनर जैसे कई मज़ेदार फीचर के साथ आएगा।

एक्सडीए डेवलपर्स ने शाओमी मी मैक्स 3 के स्पेसिफिकेशन के बारे में फंकी हुवावे द्वारा हासिल किए गए फर्मवेयर फाइल के आधार पर दावा किया गया है। फाइल के मुताबिक, हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि, स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिए जाने की भी संभावना है। मी मैक्स की बैटरी क्षमता 5500 एमएएच की होगी। ध्यान रहे कि शाओमी मी मैक्स 2 में 5300 एमएएच की बैटरी है। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होगा। इससे पहले भी 6.99 इंच के डिस्प्ले के साथ इसी क्षमता की बैटरी दिए जाने का दावा किया गया था।

अब शाओमी मी मैक्स 3 में वायरलेस चार्जिंग दिए जाने को लेकर भी दावा किया गया है। Xiaomi पिछले साल ही वायरलेस पावर कंसोर्टियम का हिस्सा बनी थी। इसका मतलब है कि शाओमी मी मैक्स 3, ची वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला कंपनी का पहला हैंडसेट होगा। एक्सडीए डेवलपर्स ने फर्मवेयर में इस फीचर से संबंधित दो सबूत पाए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शाओमी मी 7 में भी इस तकनीक को दिए जाने की उम्मीद है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शाओमी मी मैक्स 3 में सोनी आईएमएक्स363 सेंसर या सैमसंग S5K217+S5K5E8 डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग में एस5के4एच7 सेंसर होगा। इसके अलावा शाओमी मी मिक्स 3 ऑमनीविज़न 2281 आइरिस स्कैनर होगा।

फर्मवेयर फाइल से यह भी पता चला है कि फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। डुअल सिम स्लॉट, डुअल एसडी कार्ड सपोर्ट, आईआर ब्लास्टर और एलईडी लाइट नोटिफिकेशन के बारे में भी जानकारी मिली है।

याद रहे कि पुरानी रिपोर्ट में शाओमी मी मैक्स 3 को जून 2018 में 1,699 चीनी युआन (करीब 17,400 रुपये) में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo V50 के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा, यहां आया नजर
  2. Realme P3 Pro टीजर हुआ जारी, गेमिंग पर करेगा फोकस, जानें क्या हैं खासियतें
  3. चांद पर उड़ने वाला रोबोट भेजेगा चीन, करना क्‍या चाहता है? जानें
  4. पृथ्‍वी 24 घंटे में कैसे घूमती है? लद्दाख में भारतीय वैज्ञानिक ने शूट किया Video, देखें
  5. iQOO Neo 10R इस दिन होगा लॉन्च, जानें किन फीचर्स से होगा लैस
  6. Apple की तरह Nothing Phone (3a) में मिलेगा अलग कैमरा बटन!, जानें क्या होगा काम
  7. 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Motorola G45 5G खरीदें 2500 रुपये सस्ता, जानें कैसे
  8. Vivo X200 Pro Mini भारत में 16GB तक रैम वेरिएंट्स में होगा लॉन्च! जानें अन्य खास बातें
  9. Samsung के तीन बार फोल्ड होने वाले फोन का नाम लीक, Galaxy G Fold में होगा खास डिजाइन!
  10. दुबई के क्रिप्टो एक्सचेंज ByBit पर भारत में लगा 9 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »