अमेज़न की दिवाली सेल भले ही खत्म हो गई हो लेकिन अभी भी कई स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। वनप्लस, शाओमी और लेनोवो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन सस्ते में बिक रहे हैं। इन स्मार्टफोन पर ऑफर देने के लिए अमेज़न इंडिया ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है। ICICI क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए स्मार्टफोन खरीद पर 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है।
इसके अलावा अमेज़न इंडिया एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। बता दें कि एक्सचेंज ऑफर की वेल्यू आपके हैंडसेट के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित होती है। इसके अलावा अमेज़न इंडिया नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दे रही है ताकि ग्राहकों को फोन खरीदने में आसानी हो सके।
- शाओमी रेडमी 4 का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि अमेज़न इंडिया पर यह स्मार्टफोन 9,599 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए भुगतान करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी है। फोन पर 9,499 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी है।
- वनप्लस 3टी के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अमेज़न इंडिया से यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को पुराने हैंडसेट के साथ एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का फायदा लिया जा सकता है।
- 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ मी मैक्स 2 के 4 जीबी रैम व 32 जीबी वेरिएंट को अमेज़न इंडिया पर 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।
- 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज के साथ लेनोवो के8 नोट स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया से 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।
- अगस्त में लॉन्च हुआ फुलविज़न डिस्प्ले वाला 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया पर 12,990 रुपये में बेचा जा रहा है। स्मार्टफो पर 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें