19 अप्रैल को होने वाले शाओमी मी 6 के आधिकारिक लॉन्च इवेंट से पहले, कंपनी के इस आने वाले फ्लैगशिप के बारे में लगातार लीक में जानकारियां सामने आ रही हैं। एक ताजा लीक तस्वीर में आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अगले हिस्से और डिज़ाइन का खुलासा हुआ है।
अब, चीन की सोशल मीडिया साइट
वीबो पर शाओमी मी 6 प्लस की एक तस्वीर पोस्ट की गई है। इस तस्वीर में डिवाइस में नीचे की तरफ़ दो स्पीकर ग्रिल देखे जा सकते हैं। तस्वीर देखें तो, इस फोन का डिज़ाइन मी मिक्स की तरह लग रहा है और इसके अगले हिससे पर डिस्प्ले का कब्ज़ा है। सिवाय नीचे की तरफ किनारे पर दिए गए होम बटन के। इस डिवाइस में कहीं भी शाओमी का लोगो नहीं दिख रहा है इसलिए इसके शाओमी डिवाइस होने की पुष्टि करना मुश्किल है। इसके अलावा पहले लीक हुई तस्वीरों में दिखा नया फोन काफी अलग है। इसलिए इन पर पूरी तरह भरोसा ना करें। फोन की बॉडी सेरेमिक ग्लास से बनी लगती है और यह थोड़ी मोटी है। इसके अतिरिक्त, इस डिवाइस में यूएसबी टाइप-सी भी देखा जा सकता है।
बता दें कि कंपनी ने इसी हफ्ते मी 6 स्मार्टफोन का एक
टीज़र जारी किया था। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगी। बताया गया है कि मी 6 कई मामले में शाओमी मी 5 का अपग्रेड होगा। इसमें डुअल-कर्व्ड एज डिस्प्ले होने की संभावना है, कम से कम प्रीमियम वेरिएंट में।
हालांकि, इस लीक तस्वीर और नई जानकारी बहुत ज़्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। सोशल मीडिया साइट से हैंडसेट की
कीमत के बारे में भी जानकारी मिली है। शाओमी मी 6 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2,199 चीनी युआन (करीब 20,500 रुपये) और 2,599 चीनी युआन (करीब 24,300 रुपये) होगी। वहीं, शाओमी मी 6 प्लस के तीन वेरिएंट होंगे- 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज। इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2,699 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये), 3,099 चीनी युआन (करीब 28,990 रुपये) और 3,699 चीनी युआन (करीब 34,600 रुपये) होगी। गौर करने वाली बात है कि पिछले महीने कीमत और स्टोरेज को लेकर थोड़े अलग दावे किए गए थे।
शाओमी मी 6 में 5.1 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का डिस्प्ले होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट होगा। कैमरे के तौर पर फोन में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। इसमें मौज़ूद 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम रहेगा।
दूसरी तरफ, शाओमी मी 6 प्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में क्वाड एचडी 2के ओलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसके अलावा डुअल रियर कैमरा दिए जाने की संभावना है। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।