शाओमी ने अपने एमआई 4सी स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। उम्मीद के मुताबिक,
शाओमी एमआई 4सी के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,500 रुपये) है और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1499 चीनी युआन (करीब 15,500 रुपये) में मिलेगा। शाओमी एमआई 4सी की बिक्री चीन में बुधवार से शुरू होगी। इस हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
नए एमआई 4सी में यूएसबी टाइप-सी रिवर्सेबल कनेक्टर मौजूद है जो इस डिवाइस की खासियत है। शाओमी ने इस मौके पर यूएसबी टाइप-सी एडप्टर भी पेश किया जो कंपनी के ऑनलाइन स्टोर (Mi.com) पर 5 चीनी युआन (करीब 50 रुपये) में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन एज टैप टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। कंपनी ने बताया कि उसने इस टेक्नोलॉजी को पेटेंट कराया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से हैंडसेट के किनारे पर एक बार टैप या दो बार टैप करके यूज़र अलग-अलग काम कर सकते हैं।
कंपनी के मुताबिक, एमआई 4सी में मौजूद एज टैप टेक्नोलॉजी की मदद से किनारे पर एक बार टैप करके फोटो ली जा सकती है। वहीं, दो बार टैप करके यूज़र पिछले पेज पर वापस जा सकते हैं। उम्मीद है कि यूज़र इस फ़ीचर को पसंद करेंगे।
शाओमी एमआई 4सी में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि इस हैंडसेट में सनलाइट डिस्प्ले मौजूद है। यूज़र सूरज की रोशनी एमआई 4सी के स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं और यह नाइट रीडिंग मोड के साथ भी आएगा। एमआई 4सी में डबल टैप फ़ीचर भी मौजूद है, यानी यूज़र दो बार टैप करके स्क्रीन को भी एक्टिव कर सकते हैं।
शाओमी एमआई 4सी में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर है। इसमें
एमआई 4आई की तरह 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। सेल्फी कैमरे में 85 डिग्री के वाइड एंगल लेंस और सेल्फ-टाइमर मौजूद होगा। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने एमआई 4सी के फ्रंट कैमरे से ली गई तस्वीरों की तुलना आईफोन 6 के सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीरों से की।
डुअल-सिम डिवाइस एमआई 4सी में 3080 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने यह भी बताया कि डिवाइस क्विक चार्ज 2.0 के साथ आएगा। स्मार्टफोन इंफ्रारेड के साथ आएगा जिसके जरिए यूज़र घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऑपरेट कर सकते हैं। फोन का डाइमेंशन 138.1x69.6x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 132 ग्राम।