Xiaomi Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन्स को भारत में शुक्रवार को वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है, जिसका लाइवस्ट्रीम कंपनी के यूट्यूब चैनल पर किया गया था। मी 11 अल्ट्रा Mi 11 सीरीज़ का पहला फोन है, जो कि भारत में आया है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह फोन सीरीज़ का टॉप-टायर वेरिएंट है। मी 11एक्स और मी 11एक्स प्रो फोन Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ के रीब्रांडेड वर्ज़न है, जिसे फरवरी महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। यह तीनों Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं और यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।
Xiaomi Mi 11 Ultra, Mi 11X, Mi 11X Pro: Price in India, availability
Xiaomi Mi 11 Ultra फोन की कीमत भारत में 69,990 रुपये तय की गई है, जो कि फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन में ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन पेश किया गया है। इस फोन की सेल जल्द ही शुरू की जाएगी और कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारी सोशल मीडिया चैनल्स पर साझा करेगी।
Mi 11X कीमत 29,990 रुपये से शुरू होती है, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी। वहीं, फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,990 रुपये हो सकती है।
Mi 11X Pro के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,999 रुपये होती है। दोनों ही मी 11एक्स और मी 11एक्स प्रो फोन सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। मी 11एक्स की सेल 27 अप्रैल से शुरू होगी, वहीं, मी 11एक्स प्रो की सेल 24 अप्रैल से शुरू की जाएगी।
Xiaomi Mi 11 Ultra specifications
डुअल-सिम (नैनो) मी 11 अल्ट्रा फोन Android 11 पर चलता है और इसमें 6.81-इंच का 2K WQHD+ (3,200× 1,440 पिक्सल) ई4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 551पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision के साथ DisplayMate की A+ रेटिंग दी गई है। फोन में इसके अलावा 1.1 इंच (126x294 पिक्सल) एमोलेड सेकेंडरी टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑलवेज़ ऑन मोड व 450 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है। मी 11 अल्ट्रा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे Adreno 660 जीपीयू, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256 UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
फोटोग्राफी के लिए मी 11 अल्ट्रा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके साथ दो 48 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल और फिल्ड-ऑफ-व्यू कैमरा सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी विकल्प में
5जी, डुअल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस, AGPS, NavIC, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, बैरोमीटर, ग्रिप सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, फ्लिकर सेंसर और मल्टी पॉइंट लेज़र फोकस सेंसर शामिल हैं। इसमें IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 164.3x74.6x8.38mm और भार 234 ग्राम है।
Xiaomi Mi 11X, Mi 11X Pro: Specifications
मी 11एक्स और मी 11एक्स प्रो में एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। दोनों ही फोन में 6.67-inch full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1300 निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 5,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है। डिस्प्ले में फोन में HDR10+ सपोर्, 107.6 प्रतिशत NTSC कलर स्पेस कवरेज, 100 प्रतिशत DCI-P3 और SGS Eye Care Certification प्राप्त है।
मी 11एक्स फोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ Adreno 650 जीपीयू से लैस है। इसके साथ 8 GB रैम तक LPDDR5 RAM व 128 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। वहीं, प्रो फोन Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 660 जीपीयू लैस है। वहीं, इस फोन में 8 GB रैम तक LPDDR5 RAM व 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। मी 11एक्स फोन में 48MP का सोनी IMX582 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा 8MP का सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो सेंसर है। प्रो फोन में फोन में 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा वाइ़ड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिल रहा है। इसके साथ बाकि दो कैमरे एक जैसे हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में ही 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी विकल्प में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई 6, जीपीएस, AGPS, NavIC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। मी 11एक्स फोन में ब्लूटूथ वी5.1 दिया गया है, जबकि मी 11 एक्स प्रो में ब्लूटूथ वी5.2 और Wi-Fi 6e शामिल है। सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। दोनों फोन की बैटरी 4,520mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्ज 2.5 वॉट सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं। फोन का डायमेंशन 163.7x76.4x7.8mm और बार 196 ग्राम है।