Xiaomi के फोल्डेबल फोन्स पिछले कुछ महीनों से खबरों में हैं। पिछले साल के आखिर में खबर आई थी कि कंपनी साल 2021 में तीन फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके बाद इस साल जनवरी में कंपनी के कथित फोल्डेबल फोन की लाइव तस्वीरें भी लीक हुई और अब एक टिप्सटर ने दावा किया है कि Xioami M2011J18C मॉडल नंबर वाले एक फोल्डेबल फोन को चीन में TENAA सर्टिफिकेशन मिला है। इस महीने की शुरुआत में इसी मॉडल नंबर को लीक किया गया था।
टिप्सटर Digital Chat Station (अनुवादित) ने Weibo
पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Xiaomi के एक फोल्डेबल फोन को मॉडल नंबर M2011J18C को चीन में TENAA सर्टिफिकेशन मिला है। यह मॉडल नंबर इस साल की शुरुआत में भी लीक हुआ था। TENAA लिस्टिंग में फोन की तस्वीर भी साझा की गई है। स्क्रीनशॉट में आगामी फोन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिलती, लेकिन यह पता चलता है कि फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएगा।
बता दें कि इस साल जनवरी में Xiaomi के फोल्डेबल फोन की
तस्वीरें चीन में लीक हुई थी। तस्वीरों से पता चला था कि डिवाइस MIUI 12 OS पर काम करेगा। इसके अलावा स्क्रीन के बीचो-बीच दिख रही लाइन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाओमी के फोल्डेबल फोन का डिज़ाइन Samsung Galaxy Z Fold के डिज़ाइन जैसा हो सकता है। कथित रूप से फोन का डिज़ाइन कुछ सालों पहले शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट द्वारा दिखाए डिज़ाइन से मिलता-जुलता था।
इसके अलावा यह भी खबर लीक हो चुकी है कि Xioami तीन फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है। इनमें से एक में Snapdragon 888 चिपसेट होगा। इसके अलावा Gizmochina की
रिपोर्ट यह भी कहती है कि M2011J18C मॉडल नंबर 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। इतना ही नहीं, इसमें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा हो सकता है।