शाओमी (Xiaomi) ने अप्रैल महीने में Xiaomi Civi 1S को चीन में लॉन्च किया था, जो पिछले साल आए Xiaomi Civi का अपग्रेडेड मॉडल है। अब एक जानेमाने टिपस्टर ने एक अनस्पेसिफाइड Xiaomi हैंडसेट के स्पेसफिकेशंस को शेयर किया है। इसके Xiaomi Civi 2 होने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया जाता है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा। क्योंकि Xiaomi Civi की घोषणा पिछले साल सितंबर में की गई थी, इसलिए चीनी टेक दिग्गज इसके सक्सेसर का ऐलान इस साल के आखिर में कर सकती है। हालांकि Xiaomi Civi की तरह Xiaomi Civi 2 के ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है।
Xiaomi Civi 2 के इन स्पेसिफिकेशंस की है अफवाह
टिपस्टर- डिजिटल चैट स्टेशन के
अनुसार, Xiaomi Civi 2 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट हो सकता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी और नैरो बेजल्स वाले माइक्रो-कर्व्ड फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा। कैमरा कॉन्फिगरेशन को लेकर अभी जानकारी नहीं है। हालांकि टिपस्टर का सुझाव है कि फ्रंट और रियर दोनों कैमरों में अपग्रेड देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। बताया गया है कि Xiaomi कथित तौर पर इस हैंडसेट की चीन में टेस्टिंग कर रही है।
बात करें अप्रैल में चीन में लॉन्च किए गए
Xiaomi Civi 1S की, तो इसमें 6.55 इंच का माइक्रो कर्व्ड फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसकी 4,500mAh की बैटरी 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर चलता है, जिस पर MIUI 13 की लेयर है। इसका डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ आता है। इसके 8GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत लॉन्च के समय 2,299 युआन (लगभग 27,000 रुपये) थी।
Xiaomi Civi 2 को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन से जुड़ी जरूरी जानकारी सामने आएगी।