चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी
27 सितंबर को इवेंट आयोजित करने वाली है। इसमें एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी ने हाल में इस प्रोडक्ट का टीज़र भी जारी किया था। टीज़र में इस्तेमाल की गई
तस्वीर में ‘S’ लिखा हुआ था। दूसरी तरफ खबरों का बाज़ार पहले से ही
शाओमी मी 5 के नए वेरिएंट मी 5एस को लॉन्च किए जाने की अफवाहों को लेकर गर्म है। गुरुवार को कंपनी ने लॉन्च इवेंट से संबंधित नया टीज़र जारी किया जिसमें उस प्रोडक्ट के अंतूतू बेंचमार्क स्कोर के बहाने
दमदार परफॉर्मेंस का दावा किया गया था।
ये तो बात हुई टीज़र और दावों की। शाओमी की ओर से अभी तक शाओमी मी 5एस को ही लॉन्च करने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन अब चीन से एक मज़ेदार जानकारी सामने आई है। शाओमी चाइना ने अपने एक प्रशंसक को बताया है कि इवेंट में मी 5एस हैंडसेट को नहीं लॉन्च किया जाना है।
इतना तो साफ है कि कंपनी जो भी प्रोडक्ट लॉन्च करेगी उसमें एस शब्द का इस्तेमाल किए जाने की संभावना प्रबल है। शाओमी मी 5एस को नकार दिए जाने के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाओमी मी मैक्स एस या मी नोट एस को लॉन्च किया जा सकता है। याद रहे कि 6.44 इंच डिस्प्ले वाले
शाओमी मी मैक्स को 2016 की पहली छमाही में चीन और भारत में लॉन्च किया गया था। संभावना यह भी है कि कंपनी मी नोट एस को लॉन्च करे, क्योंकि कंपनी ने अपने मी नोट लाइनअप के आखिरी प्रोडक्ट को 2015 की जनवरी में लॉन्च किया था।
पहले खबरें आई थीं कि मी नोट 2 को मी 5एस के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। पुरानी रिपोर्ट के आधार पर यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट से लैस होगा। शाओमी का कौन सा हैंडसेट जल्द ही लॉन्च होगा, इसका खुलासा तो 27 सितंबर को ही हो पाएगा।