Xiaomi कथित तौर पर Xiaomi 16 सीरीज पर काम कर रहा है।
Xiaomi 15 में 50MP कैमरा है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi कथित तौर पर Xiaomi 16 सीरीज पर काम कर रहा है, जिसमें तीन मॉडल जैसे कि Xiaomi 16, Xiaomi 16 Pro और एक नया फोन Xiaomi 16 Pro Mini शामिल होने की उम्मीद है। तीनों स्मार्टफोन को चीन में 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जिससे पता चला है कि सितंबर के आखिर में लॉन्च होने की संभावना है। यहां हम आपको Xiaomi 16 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
चीन के 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस में 25113PN0EC और 25098PN5AC की नई लिस्टिंग हैं। ये मॉडल नंबर कथित तौर पर Xiaomi 16 और 16 Pro के हैं। डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि 2509FPN0BC मॉडल नंबर वाले एक अन्य डिवाइस को भी 3C अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला है, लेकिन यह अभी तक डेटाबेस में नजर नहीं आया है। यह फोन कथित Xiaomi 16 Pro Mini हो सकता है। इन सभी फोन को MDY-18-EW चार्जर के साथ लिस्ट किया गया है। पावर ब्रिक कई आउटपुट मोड का सपोर्ट करती हैं, जिसकी अधिकतम कैपेसिटी 20V 5A (100W) है। इससे यह कंफर्म होता है कि पूरी सीरीज में साइज या वेरिएंट को ध्यान दिए बिना 100W फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड होगी।
Xiaomi 16 सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। Xiaomi 16 में 6.3 इंच की डिस्प्ले और लो बेजल मिल सकते हैं, जबकि 16 Pro में 6.3 इंच और 6.8 इंच दोनों मॉडल मिलने की उम्मीद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो स्टैंडर्ड एडिशन में OV50Q प्राइमरी सेंसर और टेलीफोटो कैमरा होगा। जबकि 16 Pro और 16 Pro Max में बेहतर जूम के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो के साथ एक बड़ा स्मार्टसेंस सेंसर हो सकता है।
लीक से पता चला है कि Xiaomi 16 में करीब 7000mAh और Pro Max में 7500mAh की बैटरी मिलेगी। ये स्मार्टफोन 23 से 25 सितंबर तक होने वाले क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन समिट के बाद लॉन्च होने की उम्मीद है, जो पहले चीन में उपलब्ध होगा और उसके बाद ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी