स्मार्टफोन बनाने वाली फ्रेंच कंपनी Wiko ने हाल ही में टीज किया अपना नया स्मार्टफोन अब लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.78 इंच का एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। यह एक 5G प्रोसेसर है जो मिड रेंज के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 108MP का कैमरा भी है जो कि क्वाड कैमरा सेटअप के अंदर मेन लेंस के रूप में है। इसमें सैमसंग का सेंसर इस्तेमाल किया गया है। फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Wiko 5G की कीमत, उपलब्धता
Wiko 5G को फिलहाल चीन में
लॉन्च किया गया है। हाल ही में कंपनी ने चीन में
टीज किया था। इसे सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन का 128 जीबी वेरिएंट 1999 युआन (लगभग 24,000 रुपये) में आता है। वहीं, इसके 256GB वेरिएंट की कीमत 2199 युआन (लगभग 26,000 रुपये) बताई गई है। यह फोन Huawei Nova 9 SE 5G का ही रिब्रैंडेड मॉडल बताया गया है।
Wiko 5G के स्पेसिफिकेशंस
Wiko 5G में 6.78 इंच का एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुलएचडी प्लस (2300x1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 270Hz का टच सैम्पिलिंग रेट है और 378 ppi पिक्सल डेंसिटी है। इसमें 94.85% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट से लैस है। जिसके साथ में Adreno 619 GPU की पेअरिंग है। फोन में HarmonoyOS दिया गया है।
डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस सैमसंग का 108MP HM2 सेंसर है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है और चौथे लेंस के तौर पर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 4000mAh बैटरी है जिसके साथ में 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक फोन 0 से 60% केवल 15 मिनट में चार्ज हो जाता है। जबकि 35 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाता है। इसके डाइमेंशन 164x75x7.4mm हैं। फोन का वजन 191 ग्राम बताया गया है।