स्मार्टफोन बनाने वाली फ्रेंच कंपनी Wiko अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने नए 5G फोन को टीज किया है। यह विको का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें HarmonyOS देखने को मिलेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट को टीज किया गया है। यह प्रोसेसर मिड रेंज के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है। इसके अलावा इस फोन में 108MP का कैमरा भी बताया गया है जो कि क्वाड कैमरा सेटअप के अंदर मेन लेंस के रूप में मौजूद होगा। फोन के बारे में और क्या स्पेक्स कंपनी ने उजागर किए हैं, इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
Wiko Mobile की ओर से नया 5G स्मार्टफोन टीज किया गया है। इसमें HarmonyOS के साथ Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट होगा। फोन 27 दिसंबर को अधिकारिक रूप से लॉन्च होने की बात कही गई है। चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर इस फोन को
टीज किया गया है। फोन के खास फीचर्स में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 108MP का है। इसके साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है, और साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा।
Wiko 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन को दो कलर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, ऐसा कहा गया है। पावर की बात करें इस फोन में 4000mAh बैटरी कैपिसिटी दी गई है। साथ में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा।
अपकमिंग 5G स्मार्टफोन के साथ कंपनी मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने की कोशिश करेगी। कंपनी पहली बार हुवावे के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कोई फोन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि यह स्मार्टफोन चीन के बाहर अन्य मार्केट्स में भी उपलब्ध करवाया जाता है या नहीं। Wiko मोबाइल फोन मेकर कंपनी को 2011 में स्थापित किया गया था। फ्रांस से शुरू हुई यह कंपनी अब यूरोप, अमेरिका, थाईलैंड आदि क्षेत्रों में भी अपनी पकड़ बना चुकी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।