Vivo Z5x से संबंधित अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं। Vivo Z सीरीज़ के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को पंच-होल डिज़ाइन के साथ उतारा जा सकता है। पहले लीक हुई जानकारी से पता चला था कि वीवो ज़ेड5एक्स में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर Vivo ने Vivo Z5x की लॉन्च तारीख से पर्दा उठाया है। इनवाइट पर Z के साथ लिखा है कि चीन में 24 मई को स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि JD.com पर भी Vivo Z5x को लिस्ट किया गया है।
Vivo के लेटेस्ट पोस्ट से तो आगामी Vivo Z5x स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पहले लीक हुई जानकारी से यह पता चला था कि यह वीवो ब्रांड का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसे पंच-होल डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। वीवो ज़ेड5एक्स की लीक हुई
वास्तविक तस्वीर में यह दिखाया गया है कि फोन में दी गई 5,000 एमएएच की बैटरी आखिर कैसे परफॉर्म करती है।
ऐसा कहा जा रहा है फोन 8 मिलीमीटर मोटा हो सकता है। Vivo Z5x में 6.53 इंच का डिस्प्ले और फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन हो सकता है।
Vivo Z5x को चीन की 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किया गया था जिससे इस बात का पता चला था कि फोन के साथ रिटेल बॉक्स में 18 वाट का चार्जर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Vivo Z5x का एक वेरिएंट गीकबेंच भी स्पॉट किया गया था जिससे आगामी फोन के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया गया था। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया जा सकता है। गीकबेंच पर लिस्ट हुआ यह वेरिएंट 8 जीबी रैम से लैस है और इसने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 1,848 और 5,915 स्कोर किया है।
गीकबेंच पर लिस्टिंग से इस बात का भी पता चला था कि वीवो ज़ेड5एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले Vivo Z5x को चीनी रिटेलर साइट
JD.com पर भी लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन के चार वेरिएंट होंगे- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट।
Vivo Z5x के दो कलर वेरिएंट हैं- एक्सट्रीम नाइट ब्लैक और फैंटम ब्लैक। वीवो ने आगामी वीवो ज़ेड5एक्स मॉडल के लिए एक
पेज़ भी बनाया है जिसपर काउंटडाउन चल रहा है। लॉन्च में अब ज्यादा समय शेष नहीं है तो ऐसे में फोन के बारे में आधिकारिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।