Vivo Z1 Pro Open Sale: वीवो ज़ेड1 प्रो स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए काम की खबर है। वीवो ब्रांड का यह हैंडसेट अब ओपन सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वीवो ज़ेड1 प्रो को इस माह के शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा गया था, लॉन्च के बाद से यह हैंडसेट फ्लैश सेल के जरिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart और वीवो के ई-स्टोर पर बेचा जा रहा था। वीवो ज़ेड1 प्रो की अहम खासियतों की बात करें तो फोन के फ्रंट पैनल पर दिए होल-पंच में सेल्फी को जगह मिली है और फोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। वीवो ज़ेड1 प्रो में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भारतीय मार्केट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है।
फ्लिपकार्ट और वीवो के ई-स्टोर पर
वीवो ज़ेड1 प्रो को ओपन सेल में बेचा जा रहा है। स्पष्ट रूप से ओपन सेल के बारे में जानने के लिए हमने वीवो इंडिया से संपर्क किया है। कंपनी की ओर से जवाब आने के बाद हम अपनी खबर को अपडेट करेंगे।
Vivo Z1 Pro की भारत में कीमत, सेल ऑफर्स
वीवो ज़ेड1 प्रो की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसे 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। वीवो ज़ेड1 प्रो के तीनों कलर वेरिएंट हैं- मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू।
सेल ऑफर्स की बात करें तो वीवो ज़ेड1 प्रो के साथ रिलायंस जियो की ओर से 6,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। कंपनी 150 रुपये के 40 कूपन दे रही है जिसे मायजियो ऐप के ज़रिए इस्तेमाल करना संभव है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।
यह भी पढ़ें-
Vivo Z1 Pro का रिव्यूVodafone और Idea यूज़र्स के लिए 3,750 रुपये का कैशबैक भी है। एयरटेल यूज़र को शुरुआती 10 रीचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट का लाभ मिलेगा लेकिन इसके लिए 249 रुपये या 299 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। याद करा दें कि वीवो ज़ेड1 प्रो को इस महीने के शुरुआत में भारतीय बाजार में
उतारा गया था। यह स्मार्टफोन मार्केट में
Realme X,
Redmi Note 7 Pro और
Samsung Galaxy M40 जैसे हैंडसेट को टक्कर देता है।
Vivo Z1 Pro specifications
वीवो ब्रांड के इस नए फोन को युवाआों के लिए बनाया गया है। फोन गेम मोड 5.0 के साथ आता है। यह 4डी वाइब्रेशन और 3डी सराउंड साउंड से लैस है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस बेहतर होती है। इसमें मल्टी टर्बो फीचर है जो सेंटर टर्बो, एआई टर्बो, नेट टर्बो, कूलिंग टर्बो और ART++ टर्बो है जो परफॉर्मेंस को रफ्तार देंगे। इसमें वॉयस चेंजर और अलग से एआई बटन भी है।
डुअल-सिम वीवो ज़ेड1 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.0 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 616 जीपीयू और 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं।
तीन रियर कैमरों से लैस है वीवो ज़ेड1 प्रो। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.78 लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के दीवानों के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। एआई फिल्टर, बैकलाइट एचडीआर, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, एआई स्टीकर्स, एआई ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।
वीवो ज़ेड1 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, फिंगरप्रिंट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
वीवो ज़ेड1 प्रो की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बारे में 21 दिनों के स्टैंडबाय टाइम देने का दावा है। फोन का डाइमेंशन 162.39x77.33x8.85 मिलीमीटर है और वज़न 201 ग्राम।