Vivo Y73 स्मार्टफोन भारत में 10 जून गुरुवार को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा, जिसका ऐलान खुद कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से किया है। Vivo ने फोन का डिज़ाइन पहले ही साझा कर चुकी है और फोन के कथित सभी स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन लीक के सामने आ चुके हैं। वीवो वाई73 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इस फोन में सेल्फी के लिए नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जा सकता है, जिससे माना जा सकता है कि वीवो वीई73 फोन बजट-फ्रेंडली फोन हो सकता है। इन सब के अलावा, फोन की एक अन-बॉक्सिंग वीडियो यूट्यूब पर लाइव हुई है, जिसमें फोन को स्पेसिफिकेशन के साथ लाइव दिखाया गया है।
Vivo India ने
ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि Vivo Y73 स्मार्टफोन 10 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन की लॉन्चिंग लाइवस्ट्रीम की जाएगी या फिर इसे साधरणत ऑनलाइन लिस्ट कर दिया जाएगा। कंपनी द्वारा किए गए ट्वीट में फोन के बैक पैनल की तस्वीर भी देखी जा सकती है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फीचर किया गया है। इसके अलावा, फोन से संबंधित किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें, पिछले हफ्ते जाने-माने टिप्सटर योगेश ने वीवो वाई73 स्मार्टफोन के सभी
स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की थी। वहीं अब फोन का अनबॉक्सिंग
वीडियो सामने आया है।
Vivo Y73 specifications (expected)
वीवो वाई73 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 पर काम कर सकता है। इसमें 6.44 इंच फुल-एचडी+ (2,400x1,080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120:9 आस्पेक्ट रेशियो, 408 पिक्सल डेंसिटी, 90.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और HDR10 सपोर्ट शामिल होगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। साथ ही स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई73 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 लेस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5 और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद हो सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन का डायमेंशन 161.24x74.3x7.38mm और भार 170 ग्राम होगा।
जैसे हमने बताया यह स्पेसिफिकेशन सोर्स द्वारा सार्वजनिक किए गए है, वीवो ने फिलहाल आधिकारिक रूप से इनकी घोषणा नहीं की है।