Vivo Y71t स्मार्टफोन को कंपनी की Y सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर लॉन्च कर दिया गया है। यह नया Vivo फोन 20:9 एमोलेड डिस्प्ले के साथ आया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिज़ाइन दिया है। वीवो वाई71टी फोन में डुअल रियर कैमरा, 44 वॉट फास्ट चार्जिंग और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 256 जीबी स्टोरेज दी गई है और इसमें दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वीवो वाई71टी फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, पांच-लेयर liquid cooling सिस्टम और 98 प्रतिशत DCI-P3 wide कलर गामुट दिया गया है।
Vivo Y71t price, availability details
Vivo Y71t के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) है। यह फोन Mirage और Midnight Blue कलर में आता है और इस फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। फोन की सेल 1 नवंबर से शुरू की जाएगी। वीवो वाई71टी की ग्लोबल कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
Vivo Y71t specifications
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई71टी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है और इसमें 6.44-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.1 स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G57 GPU, 8 जीबी LDRR4 रैम मौजूद है। फोन में 4 जीबी रैम एक्सपेंशन सपोर्ट मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई71टी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में 256 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
फोन की बैटरी 4,000एमएएच की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 4जी नेटवर्क पर 14.5 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रदान करती है। बैटरी के साथ 44 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 160.63x73.91x7.67mm और भार 166.3 ग्राम है, जो कि Midnight Blue का डायमेंशन है। फोन के Mirage shade का डायमेंशन 160.63x73.91x7.79mm और भार 167.9 ग्राम है।