Vivo Y50 5G का सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट 4GB+128GB है, जिसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,000 रुपये) है।
Photo Credit: Vivo
Vivo Y50m 5G और Y50 5G दोनों ही डिजाइन के मामले में एक समान हैं
Y50m 5G का बेस वेरिएंट 6GB RAM के साथ है, जबकि Y50 5G बेस मॉडल 4GB RAM से शुरू होता है। दोनों के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे हैं।
6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स ब्राइटनेस और 90.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ मिलते हैं।
MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 4GB से 12GB तक RAM और 128/256GB इंटरनल स्टोरेज (मॉडल्स के हिसाब से), माइक्रोSD कार्ड का सपोर्ट भी है।
Vivo Y50m 5G और Y50 5G के रियर में 13MP का सिंगल कैमरा, फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा है।
Vivo Y50m 5G और Y50 5G में 6,000mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी के मुताबिक 52 घंटे का टॉकटाइम मिलता है।
हां, दोनों में 5G नेटवर्क सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Y50m 5G की शुरुआती कीमत CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपये), Y50 5G की शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,000 रुपये) है।
फिलहाल लॉन्च सिर्फ चीन में हुए हैं, भारत में लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tesla ने गुरूग्राम में खोला पहला सुपरचार्जर स्टेशन, 250 Kw की पीक स्पीड
OnePlus 15R Launched in India: 12GB रैम, 7400mAh बैटरी के साथ आया लेटेस्ट वनप्लस फोन, जानें कीमत