Vivo Y50 स्मार्टफोन को भारत में 10 जून को लॉन्च किया जाना है। इसका खुलासा फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से हुआ है। वीवो के इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट पर 8 जीबी रैम और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है। इससे पहले एक ऑनलाइन रिपोर्ट में फोन की कीमत का खुलासा किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी वीवो वाई50 के साथ Vivo Y30 को भी लॉन्च करेगी। हालांकि, उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। याद रहे कि Vivo ने वीवो वाई50 को सबसे पहले कंबोडिया में लॉन्च किया था।
Vivo Y50 price in India (expected)
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन एक रिपोर्ट का दावा है कि
Vivo Y50 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 17,990 रुपये होगी। याद रहे कि फोन को कंबोडिया में आइरिस ब्लू और स्टारी ब्लैक रंग में $249 (करीब 18,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
जानकारी मिली है कि वीवो वाई50 की सेल लॉन्च के दिन ही शुरू होगी।
Vivo Y50 specifications
वीवो वाई50 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, होल-पंच डिज़ाइन के साथ। इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल है। वीवो वाई50 के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यहां चार कैमरे दिए गए हैं। Vivo का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है।
अब बात कैमरा सेटअप की। वीवो वाई50 चार रियर कैमरों के साथ आएगा। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। आगे की तरफ स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में बायीं तरफ होल-पंच होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस है।
Vivo Y50 की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।